पर्यावरण रक्षक अवार्ड 2022 का किया गया आयोजन

 पर्यावरण रक्षक अवार्ड 2022 का किया गया आयोजन



गुरुग्राम ! नगर निगम गुरुग्राम, कैनविन फ़ाउंडेशन, बुलंद आवाज़ वेलफेयर सोसाइटी व सामाजिक कार्यकर्ता पारस बक्शी के संयुक्त तत्वावधान में सैक्टर 34 स्थित डी पी जी डिग्री कॉलेज के सभागार में पर्यावरण रक्षक अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम पार्षद सीमा पहुजा उपस्थित रही व मुख्य वक्ता के रूप में प्रवीन अग्रवाल शामिल हुए विशिष्ट अतिथि के रूप अहीर कॉलेज रेवाड़ी के चेयरमैन Prof हंसराज, डी पी जी डिग्री कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र गहलोत, डी पी जी डिग्री कॉलेज के निर्देशक दीपक गहलोत, कैनविन फ़ाउंडेशन के संदीप शर्मा व एम एम पब्लिक स्कूल के निर्देशक मनोज गुप्ता शामिल हुए

 कार्यक्रम में डी पी एस जी पालम विहार व सुशांत लोक के बच्चों ने उपस्थित लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया इस कार्यक्रम में डी पी एस जी सोसाइटी व ईको ग्रीन एनर्जी व डी पी जी डिग्री कॉलेज मुख्य सहयोगी के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम में 13 आर डब्ल्यू ए, 13 स्कूल, 1 हॉस्पिटल, 02 कॉलेज, 8 सामाजिक संगठनों व 10 सामाजिक कार्यकर्ता को पर्यावरण रक्षक अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर निगम गुरुग्राम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर कुलदीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पारस बक्शी ईको ग्रीन की सुनैना पहुजा, डी पी एस जी सोसाइटी के विशाल, Pragya वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता जय बक्शी, डी पी जी डिग्री कॉलेज के ललित, रेड क्रॉस सोसाइटी के विक्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments