यूपी बोर्ड परीक्षा के 29 मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
बागपत जिला अधिकारी ने यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने वाले 29 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया है। इन छात्रों ने यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षा में जनपद में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया है।
यूपी बोर्ड दसवीं में टॉप टेन में 15 बच्चों ने बाजी मारी।जिसमें एनसीएस वीएम इंटर कॉलेज अमीनगर सराय कि जिला टॉपर मानसी शर्मा रही। मानसी शर्मा ने 600 में से 562 अंक प्राप्त कर जनपद में नाम रोशन किया है। दूसरे स्थान पर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत के छात्र विशु चौधरी वह तीसरे स्थान पर खुशी चौधरी रहे। दोनों भाई बहनों ने जनपद में अच्छे अंक पाकर अपने परिवार का मान बढ़ाया।
इंटरमीडिएट टॉपर आकांशा शर्मा को भी जिलाधिकारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।आकांक्षा शर्मा ने कठिन परिस्थितियों में यह परीक्षा दी थी। इंटरमीडिएट के मेघावी छात्रों में अंकुश, खुशी, स्वाति, गुंजन, माही, उज्जवल तोमर, रिया, अंकित, जितेंद्र कुमार, आर्य दांगी , अनुष्का रानी, रितिका यादव, साक्षी, उमा को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट में 14 छात्र टॉपर रहे, जिनको बागपत प्रशासन द्वारा सम्मान मिला। जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को उनके जीवन की सफलता की शुभकामनाएं दी और कैरियर बनाने के टिप्स भी दिए।
जिला अधिकारी ने बताया कि किस तरह राज्य सरकार अभ्युदय कोचिंग संचालित करती है और इसका फायदा किस तरह से लिया जा सकता है।इस कोचिंग में नीट, जेईई, यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, सीडीएस सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाती है। जिसका फायदा युवा उठा सकते है। इस सम्मानित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र सिंह, प्रधानाचार्य अंतरिक्ष जसविंदर सहित समस्त मेधावी छात्रों के अभिभावक मौजूद रहे।
सचिन त्यागी
0 Comments