30 जून 2022 तक फेयर मीटर लगवाना हुआ अनिवार्य, DC ने जारी किए आदेश।

 30 जून 2022 तक फेयर मीटर लगवाना हुआ अनिवार्य, उपायुक्त महोदय ने जारी किए आदेश।

फेयर मीटर का किराया बढ़ाने का हरियाणा ऑटों चालक संघ ने की मांग।
7 जून को लेजरवैली ग्राउंड में लगेगा फेयर मीटर का मैगा कैम्प।
23 जून तक नही बढाया सरकार ने फेयर मीटर का किराया तो ज्ञापन सौपकर करेंगे प्रदर्शन।
सीएनजी के दाम कम करने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करवाएं सरकार।

आज दिनांक 6 जून 2022 को हरियाणा ऑटों चालक संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने हुडडा सिटी सैन्टर मैट्रों स्टेशन पर एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता हुडडा सिटी सैन्टर के प्रधान अजय कुमार ने की। बैठक में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा उपस्थित हुए।

हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ताओं ने योगेश शर्मा को भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाएं जाने पर शॉल ओढाकर और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।  

 योगेश शर्मा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि पिछले दिनों जिला उपायुक्त महोदय के साथ ऑटों युनियन की बैठक हुई थी जिसमें यह तय हुआ था कि गुरूग्राम में चलने वाले सभी ऑटों में फेयर मीटर 30 जून तक लगवाना अनिवार्य हैं। 30 जून के बाद जिस ऑटों में फेयर मीटर नही लगा होगा, उसका चालान प्रसाशन द्वारा किया जाएगा।           
 


              
 योगेश शर्मा ने बताया कि 3 जून को आरटीओं महोदय के साथ हरियाणा ऑटों चालक संघ की बैठक हुई है जिसमें तय हुआ है कि  आने वाले मंगलवार 7 जून को फेयर मीटर का मैगा कैम्पलेजर वैली ग्राउंड में लगाया जाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा ऑटों चालक भाग लेकर अपने ऑटों में फेयर मीटर लगवा सकते है। योगेश शर्मा ने जिला प्रसाशन और राज्य सरकार से मांग कि है कि फेयर मीटर का जो किराया सरकार ने तय किया है वह बहुत कम है। जब यह रेट तय किया गया था, उस समय से लेकर आज सीएनजी का दाम लगभग दो गुणा हो चुका है। इसलिए उसे बढाते हुए डाउन मीटर को 30 रूपये और 15 रूपये उसके अतिरिक्त प्रति किलोमीटर बढाया जाना चाहिए।

योगेश शर्मा ने ऑटों चालकों से अपील कि सभी वर्दी पहन कर ऑटों चलाएं और ट्रैफिक के नियमों का पालन करे। योगेश शर्मा कहा कि ऑटों चालको को जिला और पुलिस प्रसाशन की आंख बनकर काम करना चाहिए। कही भी गैर कानूनी गतिविधी होती मिले तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस प्रसाशन को देनी चाहिए।

योगेश शर्मा ने बताया कि अगर फेयर मीटर का किराया नही बढाया जाता है तो आगामी 23 जून को हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ता जिला उपायुक्त महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे। योगेश शर्मा ने सरकार से मांग रखी की कि सीएनजी के दाम कम करने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करवाएं सरकार। इस अवसर पर हरियाणा ऑटों चालक संघ के दीप प्रकाश गुप्ता, रामपाल, मुकेश, बिजेन्द्र, हरबीर, सतपाल, मनीष, मुकेश पाल, नेपाल नाथ सहित काफी संख्या में ऑटों चालक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments