फेयर मीटर लगाने की 30 जून की समय सीमा में छुट की मांग की हरियाणा ऑटों चालक संघ ने।

 


 हरियाणा ऑटों चालक संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ की ओर से जिला उपायुक्त महोदय एवं आरटीओं महोदय को सुझाव पत्र दिया गया। इस अवसर पर हरियाणा ऑटों चालक संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा ने बताया कि गुरूग्राम में सीएनजी का रेट पूरे देश में लगभग सबसे ज्यादा है, इसके विपरीत अगर फेयर मीटर के किराए की बात करे तो गुरूग्राम में सबसे कम रेट प्रदेश सरकार ने तय किया हुआ है। जब फेयर मीटर का रेट तय हुआ था उस समय सीएनजी का रेट लगभग 40 के आस पास था। जो आज 80 रूपये को पार कर चुका है। योगेश शर्मा ने बताया कि आज जो सुझााव पत्र हमने जिला प्रशासन को दिया है उसमें फेयर मीटर का किराया 8 रूपये से 15 रूपये प्रति किलोमीटर व डाउन मीटर को 30 रूपये करने के साथ साथ ऑटों में फेयर मीटर लगवाने की 30 जून की समय सीमा को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। योगेश शर्मा ने बताया कि अभी भी काफी ऑटो ंहै जिन पर फेयर मीटर लगने बाकी हैं। 

Post a Comment

0 Comments