58 बार रक्तदान करने पर सेवक प्रवीन गुलाटी को सम्मानित किया गया। महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन फ़रीदाबाद में आयोजित इंडियन रेडक्रास सोसायटी फरीदाबाद* व डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केन्द्र द्वारा *वर्ल्ड ब्लड डोनर डे 2022 पर चीफ गेस्ट IAS जितेंद्र यादव डिप्टी कमिश्नर फरीदाबाद, Dr. विनय गुप्ता CMO फरीदाबाद, किरण गोदारा ड्रग कंट्रोल ऑफिसर रेडक्रॉस से बिजेंद्र सोरोत ओर मुख्यमंत्री सचिव अजय गोड़ आदि द्वारा प्रवीन गुलाटी को 58 बार रक्तदान करने पर सरफिकेट ( प्रमाण पत्र) ओर संस्था का चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 20 से ज्यादा रक्तविरो को ओर कई संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम मोडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-87 ग्रेटर फरीदाबाद हरियाणा में आयोजित किया गया। रक्तदान के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और सभी को मिलकर इस प्रकार की सेवाएं करनी चाहिए। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। सेवा करते रहो, सेवादार ही बने रहो, सेवा से ही पहचान है सेवा ही नाम है। सेवा करो फल की इच्छा ना करो। कर्म का फल मिलता जरूर है। आज सेवा का फल मिला। वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के उपलक्ष्य में आज इन सभी से सम्मान प्राप्त हुआ। यह सम्मान सभी के प्रयास ओर आश्रीवाद से मिला है। इस सेवा और सफलता की पीछे सभी का साथ ओर आशीर्वाद है। प्रवीन गुलाटी सेवक के साथ ही बड़े ही नेक दिल इंसान भी है। अनेक बार सेवा कर कारण इनको कई कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा। प्रवीन गुलाटी रक्तदान के साथ-साथ ओर भी कई प्रकार की सेवाएं करते हैं। सभी के सहयोग से जरूरमंद को राशन उपलब्ध कराना, कपडे वितरित करना, दवाइयां उपलब्ध कराना, पुराने न्यूज़ पेपर एकत्रित करके निशुल्क ऐसे लोगो को देना जो गड्डी बनाकर सेल करे और रोजगार प्राप्त कर सके आदि कोविड काल के दौरान भी प्रवीन गुलाटी द्वारा ये सभी निम्न सेवाए निरंतर जारी रही।
प्रवीन गुलाटी के साथ ही उनकी बेटी सृष्टी गुलाटी भी ऐसे ही सभी सेवाओ में अपने पिता का साथ देती हैं।प्रवीन गुलाटी की बेटी भी लोगो को अपने वीडियो संदेश के माध्यम से सभी को जागरूक करने का प्रयास करती हैं। सृष्टी गुलाटी भी एक नन्ही समाज सेविका के रूप में प्रसिद्ध हो रही हैं। प्रवीन गुलाटी द्वारा 2005 से निरंतर रक्तदान की सेवा जारी है। अभी तक प्रवीन गुलाटी द्वारा लगभग 70 बार रक्तदान किया गया है परन्तु प्रमाण पत्र 58 ही उपलब्ध होने के कारण यही माना गया। प्रवीन गुलाटी का कहना है कि कोई भी सज्जन जिनको वास्तव के सेवा की जरूरत हो वह उनसे इस नं पर 9212181500 साथ ही pganesh1316@gmail.com पर भीसंपर्क कर सकता है। रक्तदान सभी को करना चाहिए। रक्तदान से किसी को कोई भी बीमारी नही होती ना ही कोई कमजोरी आती है। प्रवीन गुलाटी का एक ही लक्ष्य है सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक करना। रक्तदान महादान।
0 Comments