योग दिवस पर आर्य समाज बसई में योग का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया

गुरुग्राम।  8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आर्य समाज बसई में योग का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया । योगाचार्य तिलकराज व ब्र. राजन आर्य ने योग प्रोटोकॉल के सभी अभ्यास कराए। 



योग व योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आर्य समाज बसई के प्रधान हरिश्चंद्र आर्य ने कहा कि यह दिवस सर्वमान्य अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति की पताका फहरा रहा है। इस मौके पर पं दयानंद,आर्य समाज के मंत्री बिरेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष बलवान आर्य, अनिल नंबरदार, कपूर नंबरदार, राजबीर, योगेश शर्मा, नवीन शर्मा, सुमित एडवोकेट, सरवर, राजकुमार व अन्य ग्रामवासियों ने मिलकर योग किया। तदोपरांत रामसिंह प्रधान  ने सभी का हार्दिक धन्यवाद किया।





Post a Comment

0 Comments