भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ देशभर में ज्ञापन सौपकर करेगा प्रदर्शन- योगेश शर्मा

 भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ देशभर में ज्ञापन सौपकर करेगा प्रदर्शन- योगेश शर्मा



आज दिनांक 22 जून 2022 को भारतीय मजदूर संघ की औधोगिक ईकाई भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के कार्यकर्ताओं की गेट मीटिंग भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री अजय कुमार की अध्यक्षता में हुडडा सिटी सैन्टर मैट्रों स्टेशन पर हुई। जिस पर ऑटों चालको ने भारत माता की जय के नारे लगाए। 

बैठक में बतौर मुख्यवक्ता भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा ने उपस्थित हरियाणा ऑटोें चालक संघ के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि 23 जून को देशभर के प्राईवेट ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिको की मांगों को लेकर प्रत्येक जिला उपायुक्त महोदयों के माध्यम से केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकारों को ज्ञापन भेजा जाएगा। योगेश शर्मा ने इस अवसर पर सभी ऑटों चालको से अपील भी की, जिन ऑटों चालको ने अभर तक अपने ऑटों में मीटर नही लगवाया है वो सभी अपने ऑटों में 30 जून तक मीटर लगवा ले। इस अवसर पर काफी संख्या में ऑटों चालकों ने भाग लिया।  

Post a Comment

0 Comments