संत कबीर दास जयंती व जेठ महीने के अंतिम मंगलवार के शुभ मौके पर टीम उमेश भाटी ने लगाई मीठे पानी की छबीली

 संत कबीर दास जयंती व जेठ महीने के अंतिम मंगलवार के शुभ मौके पर टीम उमेश भाटी ने लगाई मीठे पानी की छबीली। 



जल सेवा नारायण सेवा —उमेश भाटी


फरीदाबाद- संत कबीर दास जयंती के शुभ अवसर पर सराय मेन रोड मार्किट में मीठे पानी की छबीली लगाई गई। जिसका आयोजन टीम उमेश भाटी ने किया। इस मौके पर सुबह से ही टीम उमेश भाटी सड़क पर लोगो को रोक रोक कर मीठे पानी पिलाने में लगी रही । इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता जजपा उमेश भाटी ने अपने संबोधन में कहा कि महान संत कबीर जी  ने अपनी लेखनी के जरिए सामाजिक कुरीतियों, पाखंड और भेदभाव पर जो प्रहार किया वो समाज के लिए प्रेरणादायक है।

कबीरदास जी ने अपने दोहों से लोगों के मन में पैदा हुई भ्रांतियों को दूर किया और धर्म का चोला ओढ़ लोगों में द्वेष पैदा करने वालों पर प्रहार किया था. कहा जाता है कि कबीर जी को मानने वाले लोग हर धर्म से थे. कबीर दास जी के कई दोहे हमें सफलता के करीब पहुंचाने का काम करते हैं और जीवन में सीख भी देती है । उमेश भाटी ने कहा की जेठ महीने के अंतिम मंगलवार पर मीठे पानी छबील लगाकर भीषण गर्मी में  लोगो की प्यास बुझाना से बड़ा नेक कार्य और क्या हो सकता है। संत कबीर दास जी के बताए मार्ग पर चलने के कारण ही आप अपने जीवन को सफल और सार्थक बना सकते है। वर्तमान हरियाणा सरकार भी महान पुरषों के बताएं गए पदचिन्हों पर चलकर समाज के जरूरतमंद लोगों को ऊपर उठाने और उनके जीवन को सवारने का काम कर रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी द्वारा कई ऐसे लाभकारी योजना चलाई जा रही है जो  समाज के छोटे तबके के लोगो को ऊपर उठाने में लाभकारी साबित हो  रही है।  तिगांव विधानसभा में कई जजपा कार्यकर्ता लोगो को हरियाणा सरकार की इन योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने का काम कर रही है। मीठे पानी की छबील लगाने में विशेष रूप से 

गोपाल चौहान , रमेश प्रसाद जी ,अगम जैन , सागवान जी , पुनीत भाटी,सुमित कनौजिया , हर्ष कुमार ,विवेक कुमार, अनूप कनौजिया, चंद्रकांत राजपूत, अनुराग कनौजिया, पीयूष कनौजिया, सुजीत कनौजिया, अंशु कनौजिया, गुड्डू कनौजिया ,देवेंद्र ठाकुर, अमित, राहुल,आकाश कनौजिया, आशीष कनौजिया, पवन कनौजिया आदि का सहयोग रहा

Post a Comment

0 Comments