अपने ही थाने की दीवार फांदकर हैड मोहर्रिर हुआ फरार ,पुलिस ने भागकर पकड़ा

 अपने ही थाने की दीवार फांदकर  हैड मोहर्रिर हुआ फरार ,पुलिस ने भागकर पकड़ा 


रिपोर्ट :-- सचिन त्यागी 


डयूटी में लापरवाई कर रहा हैडमोहर्रिर एसपी को देख दीवार फांदकर फरार हो गया। एसपी बागपत दोघट थाने पर फरियादियों की समस्या सुनने के लिए पहुंचे थे। उसी समय लापरवाह हैडमोहर्रिर की शिकायत हुई। एसपी ने जांच के निर्देश दिये है। 


शनिवार को बागपत जिले के सभी थानों पर थाना दिवस आयोजित किये गये थे। एसपी ने खुद तीन थानों पर फरियादियों की समस्या सुनी। एसपी नीरज कुमार जादौन जब दोघट थाने पर समस्या सुन रहे थे उसी समय दोघट थाने पर तैनात एक हैडमोहर्रिर की शिकायत की गयी कि वह शराब पीकर डयूटी करते है। एसपी ने तुरंत हैडमोहर्रिर का मेडिकल टेट कराने के निर्देश दिये। लेकिन शराब के नशे में बैठा चतुर हैडमोहर्रिर शौच का बहाना बनाकार थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया। एसपी ने हैडमोहर्रिर को पकड़कर मेडिकल कराने के निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस कर्मीयों ने हैडमोहर्रिर को पकड़ अस्पताल में मेडिकल के लिए भेज दिया। एसपी ने सीओं को मामले में रिपोर्ट देने के लिए कहा है। जांच के बाद डयूटी में लापरवाई पर सख्त कारवाई तय है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि डयूटी में लापरवाई किसी भी दशा में बरर्दास्त नहीं की जाएगी। बता दे कि इससे पहले भी डयूटी में लापरवाई करने वाले पुलिस कर्मीयों पुलिस अधिकारियों पर सख्त कारवाई की गयी है।



Post a Comment

0 Comments