आज जननायक जनता पार्टी जिला कार्यालय गुरुग्राम पर जिला प्रधान महासचिव किरन कांडपाल ने गुरूग्राम की जननायक जनता पार्टी की प्रदेश, जिला एवं हल्का स्तर की सभी महिलाओं की मीटींग का आयोजन किया।
जिसमें पार्टी के विस्तार के लिए गुरूग्राम के प्रत्येक गांव, कॉलोनी एवं सेक्टर से महिलाओं से सम्पर्क कर उन्हें पार्टी से जोड़ना, जिला एवं हल्का कार्यकरिणी का गठन करना एवं पार्टी के विचारों, कार्यों एवं नीतियों का प्रचार प्रसार कर पार्टी को मजबूती प्रदान करना व संगठन विस्तार पर कार्य करना जैसे प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई। मीटिंग में महिला जिला संयोजक (शहरी) रितु कटारिया, जिला महासचिव रितु प्रकाश, सचिव ज्योति, सह सचिव रति, सदस्य कुसुमलता, संतोष, ममता व बादशापुर हल्का अध्यक्ष स्नेहलता मौजूद रहे
0 Comments