क्रीड़ा भारती,योग भारती के साथ मिलकर आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगा का कार्यक्रम आयोजित किया।

 क्रीड़ा भारती – जिला फरीदाबाद

फरीदाबाद (हरियाणा) कार्यालय




21 जून, 2022 क्रीड़ा भारती-फरीदाबाद दवारा योग भारती और अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सुअवसर पर, फरीदाबाद जिले में दस स्थानों पर योगा का कार्यक्रम आयोजित किया।  तय किये गये कार्यक्रम के अनुसार, आयोजित किये गये दस क्रार्यक्रमों में से दो स्थानों पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा शेष आठ स्थानों पर छोटे कार्यक्रम आयोजित किये गये। आयोजित किये गये बड़े कार्यक्रमों में,  एक कार्यक्रम सेक्टर 55 जी एम एस एस स्कूल फरीदाबाद में किया गया इस कार्यक्रम में 300 लोगों ने योग किया और  योग भारती के जिला संयोजक श्री सुनील भारद्वाज जी दवारा सामान्य योग अभ्यासक्रम के अनुसार, योग अभ्यास कराया गया! 

श्री आशीष जायसवाल जी बताया गया कि इस क्रार्यक्रम की तैयारी पिछले एक सप्ताह से जारी थी और पिछले एक सप्ताह से रोजाना सुबह, सभी को सामान्य योग अभ्यासक्रम के तहत योग का अभ्यास श्री सुमित नाग, योग प्रमुख (जिला फरीदाबाद) दवारा करवाया जा रहा था। इस मौके पर श्री संदीप जी दवारा सभी लोगों से योग को अपने जीवन में अपनाने की अपील की गई। 

कार्यक्रम में निम्नलिखित गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिती रही - माननीय  विजय जी (नगर संघ चालक भरत नगर), श्रीमान संदीप जी (क्रीड़ा भारती विभाग संयोजक फरीदाबाद), आशीष गॉड जी (क्रीडा भारती सचिव जिला फरीदाबाद), आशीष जायसवाल (क्रीडा भारती प्रचार प्रमुख जिला फरीदाबाद), राकेश जी (भारत नगर क्रीडा भारती फरीदाबाद सचिव) और श्री केके वासने जी (भरत नगर क्रीड़ा भारती सह सचिव)!





Post a Comment

0 Comments