दलित समाज की शमशान भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई-मेयर मधु आजाद
- मेयर मधु आजाद ने समाज के लोगों को दिलाया भरोसा
- जाटव समाज, धानक समाज व वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने मेयर से मिलकर शमशान भूमि को कब्जामुक्त करवाने का किया अनुरोध
गुरुग्राम, 27 जून। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने कहा कि दलित समाज की शमशान भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा जमीन का कब्जामुक्त करवाकर समाज को सौंपा जाएगा।
उक्त बात मेयर ने अपने आवास पर दलित समाज के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कही। मेयर आवास पर श्री गुरु रविदास सभा जैकमपुरा (जाटव समाज), धानक समाज व वाल्मीकि समाज का प्रतिनिमण्डल पहुंचा था। प्रतिनिमण्डल ने मेयर को पत्र सौंपते हुए कहा कि हिदायतपुर छावनी अर्थात शक्ति पार्क में दलित समाज की शमशान भूमि पर कुछ व्यक्तियों ने अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कर लिया गया है। अवैध कब्जाधारकों को नगर निगम द्वारा नोटिस आदि भी दिए गए हैं तथा सुनवाई आदि की प्रक्रिया भी की गई। समाज के प्रतिनिमण्डल ने इन अवैध निर्माणों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
मेयर ने बताया की सन्दर्भ में उनके द्वारा अतिरिक्त उपायुक्त अमरदीप सिंह को जांच सौंपी गई है। वे स्वयं अधिकारियों के साथ जल्द ही विवादित भूमि का मौका मुआयना करेंगी।
मेयर मधु आजाद ने प्रतिनिमण्डल के सदस्यों से पूरी जानकारी प्राप्त की तथा कहा की वे इस बारे में निगम अधिकारियों से बातचीत करेंगी तथा शमशान भूमि पर अवैध कब्जों को हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर एडवोकेट अशोक आजाद, कैप्टन प्रेमसिंह, प्रताप सिंह कदम, प्रधान योगेंद्र सिंह, कन्हया लाल, योगेश वाल्मीकि, सतीश्वर झाड़सा सहित तीनों समाज के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित थे।
0 Comments