गुरुग्राम जेजेपी जिला अध्यक्ष के भाई समेत तीन पर सेक्टर 9a के पुलिस थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज
प्लाट बेचने का एग्रीमेंट रद्द करने के बाद फैसले के नाम पर लिए लाखों रुपए और रुपए की मांग करने का लगा आरोप
गुरुग्राम,29जून ।गुरुग्राम के जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा के भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करने व रंगदारी मांगने की धाराओं के तहत सेक्टर 9a थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है । पुलिस ने केस अदालत के आदेश पर दर्ज किया है आपको बता दें सेक्टर 4 वरिष्ठ नागरिक ओमप्रकाश ने बताया कि उसने 2014 में सेक्टर 4 में खौतीलाल से 500 वर्ग गज का एक प्लाट खरीदा था रजिस्ट्री न कराने पर उसने अदालत में केस दायर कर अपने नाम साल 2019 में डिक्री करा ली थी उन्होंने जनवरी 2019 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण में प्लाट का री अलाँटमेंट लेटर जारी करने के लिए आवेदन किया । जिसके बाद जून 2019 में दिल्ली निवासी बलबीर खुल्लर, देवेंन खुल्लर वह जजपा जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा के भाई राम अवतार राणा ने उससे एक करोड़ 85 लाख रुपए में इस प्लाट को खरीदने के लिए एग्रीमेंट किया और 40लाख रुपए बयाना दे दिया । अदालत में अपील पेंडिंग होने के कारण रजिस्ट्री में देर होने लगी इस पर वह तीनों ओम प्रकाश से अपना रुपया वापस मांगने लगे । आरोप है कि उन्होंने पुलिस प्रशासन व सरकार में अपनी पाँवर का गलत इस्तेमाल करते हुए ओमप्रकाश व उसके दोनों बेटों अश्वनी व सुनील के खिलाफ सेक्टर 9a के पुलिस थाने में धोखाधड़ी का झूठा केस दर्ज करा दिया ।
आरोप है की 15 दिसंबर 2021 को राजीनामा करने के नाम पर तीनों ने ओमप्रकाश से 60लाख की मांग की । सामाजिक तौर पर ₹45000 में फैसला हुआ जिसके लिए उन्होंने डीडी व पोस्ट डेटेड चेक दे दिए । आरोप है कि जब इन चेक और डीडी की रिसीविंग मांगी तो आरोपियों ने यह कहकर देने से मना कर दिया की कंप्रोमाइज डीड बनवाने की बात कही इसके बाद से वह लगातार उन्हें चक्कर कटवाने लगे । आरोप है कि उनके पास 3लाख रूपए पहुंच गए और शर्त के मुताबिक 15लाख रुपए 1 महीने बाद दिए जाने थे ।यह 30 लाख देने के बाद भी वे उन्हें रिसीविंग नहीं दे रहे और न ही कंप्रोमाइज डीड बनवा रहे हैं । कई बार कहने के बाद अब आरोपी अपनी राजनीति पाँवर के दम पर उनसे 60 लाख रूपऐ देने की मांग कर रहे हैं । ओमप्रकाश का कहना है कि अब आरोपियों ने उनके फोन उठाने भी बंद कर दिऐ इस बाबत उन्होंने अदालत में याचिका दायर की । अदालत के आदेश पर सेक्टर 9a पुलिस थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
0 Comments