किसान दिवस : नहर में पानी, गन्ना भुगतान और विधुत विभाग को लेकर चढ़ा किसानों का पारा

 किसान दिवस : नहर में पानी, गन्ना भुगतान और विधुत विभाग को लेकर चढ़ा किसानों का पारा  



रिपोर्ट :- सचिन त्यागी 


बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने नहर में पानी की मांग, गन्ना भुगतान और बिजली विभाग के उत्पीड़न की शिकायते जिलाधिकारी के सामने रखी। जिलाधिकारी ने समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये। 

जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया था। किसान दिवस में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से किसान पहुंचे और अपनी समस्याए रखी। टिकरी के किसानों ने विधुत विभाग पर उत्पीडन का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग की। वही किसानों के नलकुंपों पर लगाए जा रहे विधुत मीटर का विरोध भी किया। विधुत विभाग द्वारा किसानांे के खिलाफ किये जा रहे मुकदमों को भी वापिस किये जाने क मांग की। इसके साथ ही पूर्वी यमन नहर में पानी की मांग भी किसानों ने उठायी, कहा कि नजर में पानी छोड़ा जाए। इसके साथ ही किसानों ने प्रोईवेट गन्ना मिलों पर गन्ना भुगतान न करने का अरोप लगाते हुए गन्ना भुगतान दिलाए जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने किसानों की शिकायते सुनी और सीघ्र समाधान का आश्वान दिया। 


किसान बैठक मे सभी विभागों ने अपनी संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। किसानों ने पशु विभाग को नकली आहार विक्रय करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कराए जाने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि ऐसे दुकानदारों की जांच करा कर उन पर अवश्य कार्यवाही की जाएगी। किसान दिवस में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह ,उपनिदेशक प्रशांत कुमार जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती अधीक्षण अभियंता विद्युत रणविजय सिंह अधिशासी अभियंता सिंचाई उत्कर्ष,ए0आर0कोपरेटिव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी सहित किसान उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments