डयूटी से नदारद कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
रिपोर्ट:-, सचिन त्यागी
बागपत कस्बा स्थित सरकारी कार्यालयों में डयूटी से नदारद कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस दिया गया है। जिलाधिकारी के औचक निरिक्षण में ये कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने नलकूप कार्यालय, खादी ग्रामोउ़द्योग सहित जल निगम कार्यालय का निरीक्षण किया था।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने गुरूवार को नगर स्थित सरकारी कार्यालयों का औचक निरिक्षण किया। नलकूप कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी को कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनको कारण बताओं नोटिस जारी कर कड़ी चेेतावनी दी गयी है। साफ सफाई व रजिस्टरों के रखरखाव को लेकर भी फटकार लगायी गयी। खादी ग्रामोद्योग कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली, प्राप्त लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके बाद सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पहंुचे जिलाधिकारी ने गंदगी को लेकर कड़ी नाजगी जातते हुए साफ सफाई के निर्देश दिये है। जल निगम कार्यालय में भी दो कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाकर कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि अगर कर्मचारियों ने अपना रवैया नहीं बदला तो कड़ी कारवाई की जाएगी। अनुपस्थित मिले सभी कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया है। जल निगम द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए गुणवत्ता रखने के लिए भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है। इस मौके पर बागपत एसडीएम पूजा चैधरी, तहसीलदार प्रशुन कश्यप के साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments