30 जून तक गुरूग्राम के सभी ऑटों में फेयर मीटर लगवाना अनिवार्य-आरटीओं विभाग
फेयर मीटर का किराया बढ़ाने की हरियाणा ऑटों चालक संघ की मांग।
आज दिनांक 25 जून 2022 को जिला आरटीओं कार्यालय गुरूग्राम के अधिकारियों ने सब इन्सपेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में गुरूग्राम के हुडडा सिटी सैन्टर मैट्रो स्टेशन के गेट नम्बर 2 पर ऑटों चालको को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित ऑटों चालको को सम्बोधित करते हुए सब इन्सपेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से 30 जून तक फेयर मीटर लगवाने की अंतिम तारीख तय की गई है। अगर 30 जून के बाद किसी ऑटों में फेयर मीटर नही पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही प्रशासन अमल में लाएगा। इस अवसर पर सब इन्सपेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि हरियाणा ऑॅटों चालक संघ की मांग पर सरकार की ओर से गुरूग्राम के सभी ऑटों चालको को ड्रेस बांटी जा रही है।
जिस प्रकार गुरूग्राम के ऑटों चालक अगर एक ही तरह की ड्रेस में ऑटों चलाएंगे तो यह गुरूग्राम की छवि को और अच्छा करने में सहायक होगा। इस अवसर पर हरियाणा ऑटों चालक संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश शर्मा ने जिला प्रशासन, आरटीओं विभाग और हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब लगता है जल्द ही गुरूग्राम के ऑटों चालको के दिन सुधरने वाले है। सरकार ऑटों चालको की सुध लेनी शुरू कर दी है। योगेश शर्मा ने आरटी कार्यालय से आई टीम से समस्त ऑटों चालको की ओर से निवेदन किया कि फेयर मीटर की डाउन मीटर किराया 30 रूपये और उसके बाद 15 रूपये प्रतिकिलो मीटर करने की मांग की। ऑटों चालको की मांग को सरकार तक भेजने का आश्वासन दिया। जिस पर सभी ऑटों चालकों ने तालियां बजाकर सब इन्सपैक्टर संदीप कुमार जी और उनकी टीम का आभार प्रकट किया।
0 Comments