शेर सिंह राणा ने पृथ्वीराज चैहान फिल्म की तारीफ की
रिपोर्ट :- ( सचिन त्यागी )
बागपत जिले के गौरीपुर में बोर्ड अनावरण कार्यक्रम में रविवार को शेरसिंह राणा पहुंचे। राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेरसिंह राणा ने पृथ्वीराज चैहान फिल्म की तारीफ की है और अस्थियां लाने पर मिले सम्मान को नाकाफी बताया है।
देश भर मंे पृथ्वीराज चैहान फिल्म को लेकर चर्चा है। मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने इतिहास के इस नायक की फिल्म को देखकर तारीफ की हैं वही रविवार को बागपत के गौरीपुर गांव पहुंचे राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेरसिंह राणा ने भी उन फिल्म एक्टर, डारेक्टर प्रोडयूसर की तारीफ की है जिन्होंने इतिहास के इस नाम को प्राथमिकता दी है। दरसल शेरसिंह राणा ही सम्राट पृथ्वीराज चैहान की अफगानिस्तान से अस्थियां लेकर आये थे जिसके बाद से वही काफी चर्चित रहे है। बागपत पहंुचे शेरसिंह राणा ने कहा है कि अस्थियां लाने के बाद जो सम्मान उनको मिलना चाहिए था वह नहीं मिला है। कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चैहान पर बनी फिल्म से बेहद खुश हु। फिल्म से चिढ़ने वालों की है सोच गन्दी है। इसे लोगों से देश आज भी आहत है। कहा कि इतिहास में दिए तथ्यों से जरूर छेड़छाड़ हुई है। , लेकिन किसी ने तो महापुरुषों को पर्दे पर दिखाने की हिम्मत जुटाई हमें ऐसे लोगों का सम्मान करना चाहिए। बताया कि अगले साल शेरसिंह राणा नाम से फिल्म आ रही जो इस सम्राट पृथ्वीराज चैहान फिल्म का एक तरह से अगला पार्ट होगा जिसमें पूर्ण सत्य दिखाया जाएगा। शेरसिंह राणा आज बागपत के गौरीपुर में सम्राट पृथ्वीराज चैहान के जन्मोत्सव व बोर्ड अनावरण कार्यक्रम में पहुँचे थे।
0 Comments