रटौल में पेड़ पर लटका मिला केंटर चालक का शव

 पेड़ पर लटका मिला केंटर चालक का शव 

रिपोर्ट :- सचिन त्यागी


ईस्टर्न पेरीफेरल पर केंटर चालक ने जामुन के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। 


हरदोई के परोची बाघराही निवासी संदीप (33) पुत्र विजयपाल चालक था। गुरुवार की सुबह साेनीपत से टिश्यू पेपर लेकर गाजियाबाद गया था। शाम को वापस लौटते समय संदीप एक्सप्रेस-वे पर रटौल अंडरपास पर रुक गया। कैंटर को किनारे खड़े कर नलकूप के पास जामुन के पेड़ पर रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगा लगी। राहगीरों ने पेड़ पर शव लटका देखकर पुलिस को सूचना दी। खेकड़ा थाना की रटौल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारा। जेब से मिले फोन व कैंटर पर लिखे नंबर के आधार पर मालिक से बात की। इसके बाद फोन पर पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा तो पहुंची फारेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुटी है।



Post a Comment

0 Comments