लक्ष्मण विहार में संतोष श्रीपाल शर्मा द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि मुकेश पहलवान

            


वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण विहार में संतोष श्रीपाल शर्मा ने कुछ समस्याओं को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया मुख्य अतिथि श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष व भाजपा नेता भाई मुकेश पहलवान को फूल माला गुलदस्ता व समाज के प्रतिशिष्ट लोगों ने पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया साथ में कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक भाई पूर्ण यादव जी को सरकार द्वारा गौ सेवा आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त करने पर उनको भी फूल माला व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया 

https://youtube.com/shorts/WeTkdiqusYY?feature=share

कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष राष्ट्रीय परशुराम परिषद गुरुग्राम जिला अध्यक्ष व शहीद यादगार मंच हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संतोष श्रीपाल शर्मा ने कुछ लोकल समस्याओं पर ध्यान दिलाया जैसे पानी की सही निकासी न होने की वजह से बारिश होते ही सैकड़ों घरों में पानी भर जाता है बिजली की तारे जर्जर हैं ट्रांसफार्मर जमीन लेवल पर हैं



 सीवर लाइन बार-बार चौक होती हैं क्योंकि सही समय पर सफाई नहीं होती और पिछले चुनाव में कम्युनिटी सेंटर का मुद्दा हावी था इस बार भी कंडीशन वही है क्योंकि चालाक लोग ऐसे ही करते हैं खाली घोषणा हुई लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ भाई मुकेश पहलवान ने सभी बुजुर्गों और सामाजिक लोगों को अपने हाथों से फूल माला पहनाकर सम्मानित किया जिसमें सनटेक इंडिया लॉजिस्टिक के चेयरमैन खुशी राम जी कांट्रेक्टर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद जी सुप्रिडेंट एस एन कौशिक जी आरडब्ल्यूए प्रधान मुकेश जी नवीन जी कोरोना योद्धा समाजसेवी ललित पाराशर जी पूर्व कमिश्नर कल्याण शर्मा जी मारुति के प्रधान नरेंद्र जी हरि प्रकाश जी सुशील जी पूर्ण जी रोशन लाल जी आचार्य गौरी शंकर जी महेंद्र चौधरी विकास दीपक नरेश ऐसे अनेकों सम्मानित लोगों को मुकेश पहलवान व श्रीपाल शर्मा ने फूल माला पहनाते हुए सभी का धन्यवाद सहित दिल से आभार व्यक्त किया और निवेदन सहित सभी से समर्थन व आशीर्वाद लिया



Post a Comment

0 Comments