तरविंदर सैनी (माईकल) आम आदमी पार्टी नेता गुरुग्राम ने आज हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री शहरी निकाय स्वामित्व योजना की आड़ में नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों ने जो बड़े स्तर पर रकम वसूल कर रजिस्ट्रियां की हैं उस अनैतिक कार्य में लिप्त तमाम लोगों व एक निगम अधिकारी की सम्पत्ति की जाँच उपरांत कार्यवाही के लिए उपराज्यपाल महोदय के नाम एक ज्ञापन मार्फ़त डीसी साहब के बतौर प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट साहब को सौंपा , जिसमें पूरे मामले की जाँच सीबीआई, एसआईटी और ईडी से कराने की माँग की गई ।
माईकल सैनी ने बताया कि पिछले गत माह से चले आ रहे बेईमानी के इस खेल में पर्दे के पीछे कुछ बड़े किरदार छिपे हैं जिनकी शह पर ही यह सारा खेल खेला जा रहा था मगर पहले की तरह इस बार भी बच निकलने में माहिर लोगों ने अपनी ढाल आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियों को ही बनाना चाहा है और उन्हें नोकरी से हटाकर लेन देन का सारा आरोप उन्हीं के सर मढ़ कठघरे में खड़ा कर दिया परन्तु जिसका खण्डन करते हुए दो कर्मचारियों ने सामने आकर अपने आप को बेकसूर बताया है और अपने अधिकारियों की शिकायतें दर्ज कराई उसके बाद मामला मीडिया ,सोशल मीडिया पर भी उछला ।
इस बार गुरुग्रामवासियों ने भी मामले की तह तक जाने का विचार बनाया और सामाजिक कार्यकर्ता माईकल सैनी के साथ अधिवक्ताओं की टीम में दा पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट रोहित मदान ,के के अरोड़ा , एडवोकेट कमल कुमार , एडवोकेट ललित सैनी , एडवोकेट नवीन ने सीटीएम साहब द्वारा साक्ष्यों के विषय में पूछे जाने पर बताया कि हम जांच कमेटी को हरसंभव मदद करने को तैयार है और जो भी साक्ष्य हमारे पास होंगे उपलब्ध करा दिए जाएंगे और साथ ही मांग करते हुए कहा कि जांच निष्पक्षता से की जानी चाहिए और तीव्रता से हो ।
0 Comments