बारिश की एक बूंद भी अगर गिरती है तो यहां सड़क नदी में तब्दील हो जाती है

 


पहली बारिश के इंतजार में है अधिकारी हालात होंगे और भी बदतर। 

सिविल अस्पताल बसाई रोड से सेक्टर 9 की तरफ जाने वाली सड़क पिछले 2 साल से अधिकारियों के रहमोकरम का इंतजार कर रही है हालत ये है कि यहां से गुजरने वाले हर वाहन और एम्बुलेंस बीच सड़क पर खराब हो जाते हैं।  स्थानीय पार्षद एवं विधायक से गुहार लगाने के बाद अगस्त 2021 में सड़क पर थोड़ा मलवा डलवा दिया गया। उसके बाद सीवरेज लाइन डालने के नाम पर पूरी सड़क को फिर से खोद के छोड़ दिया अब लगभग 1 महीने से सीवरेज का काम भी पूरा होने के बावजूद सड़क की हालत नारकीय हो गयी है ।  


जबकि यह सड़क गुरुग्राम के दो सरकारी अस्पताल सिविल और इ.एस.आई. के बीच के आवागमन का एक मात्र जरिया है । और रोज सुबह से शाम तक सैकड़ों की संख्या मे एम्बुलेंस भी गुजरती हैं। क्या गुरुग्राम के किसी प्रशासनिक अधिकारी या नेता ने इस सड़क के बारे मे नही सुना होगा, पर आज जिस तरीके से यहाँ के स्थानीय निवासी नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर है उस पर किसी को कोई तरस नहीं आ रहा। बारिश की एक बूंद भी अगर गिरती है तो यहां सड़क नदी में तब्दील हो जाती है लेकिन कोई भी सरकारी नुमाइंदा यहां के लोगों की सुध लेने वाला नहीं है। यहां के स्थानीय निवासी सत्य प्रताप शर्मा जो कि समाजसेवी है ने कई बार इस समस्या से प्रशासन को और स्थानीय पार्षद, विधायक को अवगत करवाया लेकिन सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

Post a Comment

0 Comments