जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम के संगठन का जल्द किया जाएगा विस्तार: रिशीराज राणा

 


गुरुग्राम, 27 जून:जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम के जिला संयोजको व हल्का अध्यक्षों की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रिशीराज राणा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें संगठनात्मक कार्यो के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, जिसमें संगठन को विस्तार करने के लिए विचार विमर्श किया गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि सभी जिला संयोजक आगामी 15 जुलाई तक अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर उसकी घोषणा करेंगे, सभी हल्का अध्यक्ष भी जल्द लोगों के बीच जाकर नए लोगों को पार्टी में जोड़ने का कार्य करेंगे। 

https://youtube.com/shorts/WeTkdiqusYY?feature=share

इस अवसर पर बादशाहपूर ईस्ट के हल्का अध्यक्ष नरेश यादव, बादशाहपूर वेस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र दहिया, सोहना हल्का अध्यक्ष सतीश राघव, तावड हल्का अध्यक्ष अख्तर अली, एससी सेल के जिला संयोजक अमरनाथ जेई, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामनिवास फौजी, यूएलबी सेल के जिला संयोजक एडवोकेट सुरेंद्र गुलिया, लीगल सेल के जिला संयोजक एडवोकेट सतवीर तंवर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक महमूद अंसारी युवा जिला संयोजक कृष्ण गाडोली, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments