दीक्षांत समारोह में सुमित गुरुग्राम को मिली योग प्रशिक्षक की डिग्री



B&WSSC कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय  आयोजित द्वारा दीक्षांत समारोह में सुमित गुरुग्राम को मिली योग प्रशिक्षक की डिग्री 


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष में आयोजित दीक्षांत समारोह जिसमें  योग प्रशिक्षकों को मिली डिग्री यह समारोह ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर काउंसिल , कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया इस दीक्षांत समारोह में अलग-अलग विभाग जैसे न्यूरो थैरेपिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, वह अन्य कौशल प्रशिक्षकों को डिग्री प्रदान की गई 



गुरुग्राम में रहने वाले सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के संस्थापक पिछले 2 वर्षों से NISD School Of Yoga  नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट द्वारा योगा प्रशिक्षक की ट्रेनिंग ले रहे थे अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष में 21 जून मंगलवार को नई दिल्ली  इंडिया हैबिटेट सेंटर में अयोजित दीक्षांत समारोह में  B&WSSC कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें आए हुए सभी प्रशिक्षकों  को डिग्री मिली ।  इस दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल ( सचिव) कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार, श्री केके द्विवेदी संयुक्त सचिव कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय , श्री वेद मनी तिवारी ( CEO, NSDC ) डॉक्टर ब्लॉसम कोचर  अध्यक्ष B&WSSC , डॉक्टर विश्वजीत शाह  निदेशक कौशल शिक्षा प्रशिक्षण  CBSE दीक्षांत समारोह में उपस्थित हुए सुमित मार्शल आर्ट एकेडमी के सभी पदाधिकारी सलाहकार श्री सुरेंद्र गुलिया एडवोकेट, योग विभाग प्रमुख श्रीमती कोमल देवी जी, संचालक श्री ओम प्रकाश जी मीडिया प्रभारी श्री अमित कुमार जी,  विद्या गुरुकुलम के संस्थापक श्री नरेंद्र गुरुजी , श्री बीएस दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के पूर्व अधिकारी सुमित गुरुग्राम  को शुभकामनाएं दी  सुमित गुरुग्राम ने बताया अधिकतर अधिकतर युवा योग प्रशिक्षण में अपना भविष्य बना रहे हैं हमें योग शिक्षा को दूर-दूर तक लेकर जाना है योग विश्व की सबसे बड़ी गतिविधि है योग मुख्य रूप से एक आध्यात्मिक अनुशासन है, जिसमे जीवन शैली का पूर्णसार आत्मसात किया गया है। योग एक कला के साथ-साथ एक विज्ञान भी है। यह एक विज्ञान है, क्योंकि यह शरीर और मन को नियंत्रित करने के लिए व्यावहारिक तरीके प्रदान करता है, जिससे गहन ध्यान संभव है।  अंत में सुमित गुरुग्राम में सभी का धन्यवाद किया



Post a Comment

0 Comments