गुरूग्राम में ऑटों चालको को स्थायी स्टैण्ड बना कर दे सरकार

 फेयर मीटर का किराया बढ़ाएं हरियाणा सरकार



15 साल से पुराने वाहनों के बदले नये वाहन खरादने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दे सरकार।
1
आज दिनांक 23 जून 2022 को भारतीय मजदूर संघ की औधौगिक ईकाई भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महांसघ के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय पहुंचकर तहसीलदार महोदय के माध्यम से केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार को प्राईवेट ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों की मांगों को लेकर 8 सूत्री ज्ञापन सौपा। जिसमें  गुरूग्राम में चलने वाले ऑटोें पर लगने वाले फेयर मीटर के फेयर को 15 रूपये प्रति किलोमीटर करने और डाउन मीटर को 30 रूपये करने की, देशभर केPhoto & Press Note-वाहन चालको के लिए कल्याण बोर्ड की स्थापना, गुरूग्राम में ऑटों चालको को स्थायी स्टैण्ड उपलब्ध करवाने, हर वर्ष बढने वाले थर्ड पार्टी इंसोरेन्स के प्रीमियम को कम किया जाएं और वर्तमान प्रीमियम को आधा किया जाएं, केन्द्र सरकार द्वारा जारी जिओं 714 को लागु नही करना, 15 साल पुराने वाहनों को 20 साल तक की छूट दी जाएं व जो वाहन सरकार बैन कर रही है उन पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी नये वाहन खरीदने पर देनी चाहिए,

https://youtube.com/shorts/WeTkdiqusYY?feature=share

 ईधन पैट्रोल, डीजल और सीएनजी पर सब्सिडी उपलब्ध करवाएं सरकार सहित आठ मांगों को केन्द्र सरकार को भेजा। इस अवसर पर भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि आज देश भर के वाहन चालको की संख्या करोडों में होने के बावजूद केन्द्र सरकार और राज्य सरकारे नजर अन्दाज कर रही है। अगर सरकार ने अपने रवैये को ठीक नही किया तो आने वाले समय में देश का वाहन चालक सरकार को आईना दिखाने का काम करेगा। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री जयदेव कोटड़ा, असीम रंगरेज, अजय कुमार, सुनील राघव, शमशेर सिंह सहित हरियाणा ऑटों चालक संघ के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौपा।  

Post a Comment

0 Comments