भक्त और भगवान के आध्यात्मिक मिलन का स्त्रोत है भागवत कथा : ब्रहम यादव
--सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी में आयोजित हुई श्रीकृष्ण भागवत कथा में शामिल हुए निगम पार्षद
गुरुग्राम। गुरुग्राम की सरस्वती एन्क्लेव कॉलोनी में जाने माने कथा वाचक धर्मेंद्र शास्त्री द्वारा संचालित श्रीमद भागवत कथा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए वार्ड 13 से निगम पार्षद ब्रहम यादव ने कहा कि भागवत कथा भक्त और भगवान के आध्यात्मिक मिलन का स्त्रोत है। सनातन धर्म में भागवत कथा का श्रवण करने वाले भक्तो को पुण्य फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि भागवत में भगवान श्री कृष्ण ने बताया है कि मानव शरीर नश्वर है। इसी तरह मोह, माया, धन भी इंसान के साथ नहीं जाते बल्कि उसके कर्म ही है जो जीवन और मृत्यु यात्रा को परिभाषित करते है। इसलिए मनुष्य को सदकर्म करते रहना चाहिए।
ब्रहम यादव ने कहा कि सब कुछ जानते हुए भी हम सब दुनिया की भागदौड़ में लगे रहते है। इसलिए जब भी मौका मिले हमें इस तरह के धार्मिक आयोजनो मे अवश्य शिरकत करनी चाहिए। इस दौरान ब्रहम यादव ने भगवान श्री कृष्ण से सभी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर बाला देवी,बिमला देवी, बिमला यादव,सरोज देवी,अंगूरी देवी, शकुंतला, मधु सैनी, कौशल्या,शशि,मंजू चौहान,गीता देवी,सहित भारी संख्या मे कॉलोनी और दूर दराज से आए महिला और पुरुष श्रोताओं ने भागवत कथा के सुंदर वाचन का आनंद लिया।
0 Comments