कानूनगों स्व. पूर्णसिंह की जयंती पर किया नमन, इस अवसर पर राहगीरों को फल वितरण किए।
आज दिनांक 14 जून 2022 को कीर्ति नगर, झाड़सा रोड, गुरूग्राम में प्रसिद्व समाजसेवी व कानूनगों पद से सेवानिवृत्त स्व. पूर्णसिंह बारावाल जी की जयंती के अवसर पर राहगीरो को फल वितरीत करके उन्हे समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा नमन किया गया। स्व. पूर्णसिंह बारावाल जी की प्रजापति समाज मे एक मुख्य पहचान थी। जो अपने जीवन काल में काफी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े रहे और सामाजिक कार्यो में सदैव अग्रसर रहे।
उनका संर्घष व सादगी भरा जीवन 36 बिरादरी के लिए प्रेरणादायक रहा। इस अवसर पर उनके पौत्र एडवोकेट देशांत बारावाल ने बताया कि हम हर वर्ष दादा जी की याद में इस तरह के सामाजिक कार्यकर्म करते रहते है। यह हमारे दादा जी के दिखाए रास्ते का ही परिणाम है कि परिवार आज भी सामाजिक कार्यो में पूरी तत्परता से कार्यरत है। इस नेक कार्य की राहगीरों ने काफी सराहना की। इस अवसर पर भारतीय प्राईवेट ट्रंसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा, भगवती प्रसाद, महाबीर सिंह, कृष्ण सिंह, देशांत बारावाल एडवोकेट, प्रशांत, लोकेश, लक्ष्य, भाविक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments