पैरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एम बी बी एस स्टूडेंट्स के बैनर तले होगा एनएमसी के आगे छात्रों का प्रदर्शन
गुरुग्राम:अध्यक्ष डॉ आर बी गुप्ता ने अजेयभारत को जानकारी देते हुए कहा कि पैरेंट्स एसोसिएशन ऑफ यूक्रेन एम बी बी एस स्टूडेंट्स के बैनर तले होगा कल एनएमसी के आगे छात्रों का जोरदार प्रदर्शन। उन्होंने कहा कि जो छात्र आभो तक ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रहे थे वो भो अब खत्म हो चुकी है और 4 महीनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी भारत सरकार ने अभी तक इस मुद्दे पर अपना रुख साफ नहीं किया है और ना ही कोई नीति इन बच्चों के भविष्य के लिए तैयार की है। जिस कारण अब परेशान होकर शुक्रवार को सभी लोग जो कि 15 राज्यों के हजारों छात्र और उसके अभिभावकों के साथ् नेशनल मेडिकल काउंसिल के बाहर धरना प्रदर्शन करने के लिए तैयार हो गए है। सुप्रीम कोर्ट की तरफ से भी सरकार को इस बारे में योजना बनाने को कहा गया है लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ध्यान इस बात पर नही दिया है।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पंकज गुप्ता और प्रमोद कपूर ने कहा कि ऐसा लगता है सरकार अभी इस मुद्दे को गंभीरता से नही ले रही सिंतबर से बच्चों की नई सेमेस्टर शुरू होने वाला है और युद्ध की स्थिति में प्रेक्टिकल पढ़ाई का होना संभव नही लग रहा है । ऐसे में अब हमारे पास शान्ति प्रदर्शन के अलावा कोई और रास्ता नही बचा, रविवार के दिन जंतर मंतर पर एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा जिससे कि सरकार तक हमारी बात पहुंचे और वो कुछ ठोस कदम उठाए।
0 Comments