गुरुग्राम I मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और जरूरतमंद लोगों को भोजन करना पुण्य का कार्य है। उक्त विचार गुरुग्राम की मेयर मधु आज़ाद ने व्यक्त किये। मेयर मधु आज़ाद हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक के 200 दिन सम्पन्न होने पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थी। पुलिस रोटी बैंक गुरुग्राम हर रोज समाज के गरीब और असहाय लगभग 500 से 600 जरूरतमंद लोगो को भोजन कराते है ,के 200 दिन वीरवार को सम्पन्न होने मियांवली कॉलोनी के कम्युनिटी सेन्टर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेयर मधु आज़ाद ने कहा कि आज के समय मे प्रत्येक सामाजिक संस्थाओं को समाज के असहाय लोगो की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि पुलिस रोटी बैंक को नगर निगम की तरफ से इस नेक कार्य के लिए कोई उचित स्थान मुहैया करवाया जाएगा जहाँ से पुलिस रोटी बैंक आसानी से अपना कार्य कर सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रुप हाउसिंग सोसायटी मियांवली कॉलोनी के अध्यक्ष सुरेश चौधरी द्वारा की गई। हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक गुरुग्राम के प्रधान सेवक राष्ट्रपति पुलिस मैडल अवार्डी, सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा पुलिस पब्लिक रोटी पानी बैंक के प्रदेश अध्यक्ष एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अगुवाई में पूरे प्रदेश में यह अन्न वितरण कार्यक्रम हर रोज किया जाता है।
कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पुलिस शहीद फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट आर एल शर्मा, फ़ेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी, गुरुग्राम के महासचिव डॉ एस पी अग्रवाल, वरिष्ठ उधोगपति डीपी गौड़, एडवोकेट पीएन मोंगिया, समाजसेवी राजकुमार त्यागी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राजकुमार राव ने मेयर के समक्ष मियवाली कॉलोनी की साफ सफाई और पार्क की देखरेख की मांग रखी जिसे मेयर ने तुरंत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में केशव राम जी, ओम प्रकाश यादव, बाबूलाल शर्मा, सुभाष खंडूजा, नरेश ग्रोवर, अनिल खुराना, वीके पॉल, उत्तम चंद गुप्ता, एस के गुप्त, एस के मोंगा, नरेश चहल, रमेश चौहान, सुरेंद्र शर्मा, एस के जैन, वीरेंद्र यादव, देविंदर सिंघल, पंडित हुकम चंद , घनशयाम शर्मा, विजय शांडिल्य, राम किशन, सत प्रकाश, राजकुमार राव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
0 Comments