बागपत जिले की हर इमारत और घर फहरेगा तिरंगा झंडा
रिपोर्ट :- ( सचिन त्यागी )
बागतप जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर में तिरंगा फेहराने की तैयारी चल रही है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश देने को सभी सरकारी व निजी वाहनों पर स्टीकर चस्पा होंगे। जिसका उद्धेशय मकसद हर देशवासी दिल में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत कर करना है।
डीएम राज कमल यादव ने सभी अधिकारियों को इस कार्यक्रम की तैयारी करने का आदेश दिया है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए कमेटी गठित की गयी है। कार्यक्रम काा मकसद स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शतप्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और नलकूपों आदि पर तिरंगा फहरेगा। राशन की दुकाने, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को झंडा निर्माण कार्यक्रम से जोड़ा गया। सभी सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों तथा शिक्षण संस्थानों, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर संगठनों, रेस्टोरेंट, शापिंग कांपलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चैकी, थाना आदि पर अनिवार्य रूप से झंडा फहराने का निर्देश है। सरकारी एवं निजी बसों, ट्रकों, कारों समेत तमाम वाहनों पर स्टीकर चस्पा कर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश आम जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी के अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गयी है जिसमें जिला स्तर के अधिकारी रहेगें और कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगें।
0 Comments