बागपत साइकिल क्लब में युवा शक्ति करेगी फिट इंडिया अभियान का नेतृत्व




बागपत साइकिल क्लब में युवा शक्ति करेगी फिट इंडिया अभियान का नेतृत्व


बागपत साइक्लिंग क्लब के लिए आज से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू



बागपत। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा जनपद के युवाओं के विकास, कल्याण एवं उत्थान हेतु शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वन किया जा रहा है। इसी क्रम में युवाओं को फिटनेस और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिले में साइक्लिंग क्लब की स्थापना की जा रही है । इस साइक्लिंग क्लब के माध्यम से युवाओं को दैनिक आवागमन में साइकिल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने एवम पर्यावरण संबंधी चुनौतियों से लड़ने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा । फिटनेस एवम पर्यावरण सुरक्षा के प्रति समर्पित जनपद का 15 वर्ष से ऊपर का कोई भी निवासी साइक्लिंग क्लब का सदस्य बनने हेतु आवेदन कर सकता है । इसके अतिरिक्त जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों, चर्चित व्यक्तियों, समाजसेवियों तथा मीडिया के सम्मानित सदस्यों को आमंत्रण पत्र भेज कर क्लब का सदस्य बनने हेतु आमंत्रित किया जायेगा जिससे फिटनेस, स्वास्थ्य एवम पर्यावरण जैसे मुद्दों के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके । क्लब का संचालन नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा किया जायेगा । साइक्लिंग क्लब का सदस्य बनने के इच्छुक व्यक्ति https://bit.ly/BCC-22 लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं । क्लब की सदस्यता से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी हेतु चमरावल रोड स्थित नेहरू युवा केंद्र कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है ।


Post a Comment

0 Comments