जिला गुरुग्राम
सोहना विधानसभा महिला अनुसूचित जाती आरक्षीत सीट
विधानसभा सोहना नगर परिषद महिला आरक्षित अनुसूचित जाति सीट मे चेयरमैन पद की उम्मीदवार ललिता D/O जवाहर लाल वार्ड नंबर 17 सोहना गुरुग्राम को चेयरमैन पद की उम्मीदवार घोषित करती है। साथ ही वार्ड 1 से हिरा, वार्ड 3 से मोहित यादव, वार्ड 4 से नितीन यादव, वार्ड 16 से अनीता रानी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार होगे।
इस मौके पर सोहना विधानसभा के अध्यक्ष राम गौतम जी वह जिला अध्यक्ष मुकेश डागर कोच चौधरी जावेद अहमद धर्मेंद्र खटाना जिला पार्षद राजीव यादव बालोदा पार्षद संगठन मंत्री समीर मेला उपाध्यक्ष मनीष मक्कड़ हरि सिंह चौहान डॉक्टर सारिका वर्मा बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव पटौदी विधानसभा अध्यक्ष महावीर वर्मा गुरुग्राम विधानसभा अध्यक्ष देवा प्रधान फिरोज गांधी जितेंद्र मित्तल व्यापारी सेल अध्यक्ष सोहना मौजूद रहे
आज पंकज गुप्ता जी की उपस्थिति में सोहना विधानसभा अध्यक्ष वह विधानसभा के सभी साथी गुरुग्राम जिलाध्यक्ष व मुख्य संगठन के सभी साथी, साऊत जोन के सभी साथी की इस निर्णय मे सहमती रही। आज आम आदमी पार्टी को शिक्षा पानी बिजली स्वास्थ्य जैसी बेसिक जरूरत है आम आदमी पार्टी की तरफ देख रहा है क्योंकि हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह शिक्षा पानी स्वास्थ्य बिजली रोजगार कैमरे महिला सुरक्षा जैसी फैसिलिटी चाहती है आज आम आदमी दिल्ली जैसा विकास हरियाणा चाहता है केजरीवाल जी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी जॉइन कर रहे हैं आज कांग्रेसी अपने दम पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवार घोषित नहीं कर पा रही है आज भारतीय जनता पार्टी के पास वार्ड लेवल पर कैंडिडेट ना होने के कारण पार्टी ने इस निर्णय को लड़ने या ना लड़ने का निर्णय जिले की कार्यकारिणी पर थोप दिया और हरियाणा के शीर्ष नेतृत्व ने अपना पिंड छूटवा लिया आम
आदमी पार्टी इन चुनाव को बड़ी मुस्तैदी से और मजबूती से लड़े
0 Comments