एबीवीपी की बैठक सम्पन्न, आगामी कार्यकर्मो को लेकर बनाई योजना



दिनांक-12.06.2022


एबीवीपी की बैठक सम्पन्न, आगामी कार्यकर्मो को लेकर बनाई योजना


किशनगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई किशनगढ़ की बैठक रविवार को सुमेर सिटी सेंटर के पास स्थित संघ कार्यालय 'लक्ष्यबोध' में जिला प्रमुख दिनेश कुमार वैष्णव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर लक्ष्य निर्धारित किए गए। 


इस अवसर पर वैष्णव ने बताया कि आगामी दिनों में पौधारोपण, सेल्फी विद कैंपस यूनिट, सदस्यता अभियान, ऋतुमती अभियान चलाए जाएंगे। बैठक में वैष्णव ने आगामी 15 जून से 21 जून तक चलने वाले धन संग्रह अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। 


नगर अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि एबीवीपी देश भर में करीब एक करोड़ पौधे रोपेगी। इसके लिए पर्यावरण दिवस पर पांच जून से वृक्ष मित्र बनाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ हो चुका है। नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने हाल ही में शिमला में सम्पन्न राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में हुए संगठन के फैसलों की जानकारी दी। बैठक में नगर छात्रा प्रमुख राधिका सेन ने महाविद्यालय में बालिका सुरक्षा पर अपनी बात कही। 


नगर उपाध्यक्ष खुशाल प्रजापति ने कहा कि एबीवीपी इस बार 15 अगस्त को देश भर के दो लाख गांवों में तिरंगा फहराएगी। देश भर में सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान चलाया जाएगा। एबीवीपी के मुखपत्र छात्रशक्ति के अधिकाधिक पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित करने को लेकर योजना बनाई गई।


बैठक में नगर अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह राठौड़, विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री श्याम मनोहर सोनी, पूर्व नगर मंत्री एवं पार्षद मनीष टेलर, पूर्व जिला संयोजक एडवोकेट योगेश जैन, नगर उपाध्यक्ष खुशाल प्रजापति, नगर सह मंत्री नीलेश सोनी, छात्रा प्रमुख राधिका सेन, महाविद्यालय इकाई सचिव रोहित यादव, सह सचिव विशाल लक्षकार एवं महाविद्यालय छात्रा प्रमुख मंजू दायमा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments