सृष्टि बनी होनहार लाडली।
फरीदाबाद की अदभुत प्रतिभा सृष्टि गुलाटी बनी होनहार लाडली।
हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ की टीम ने सृष्टि गुलाटी को होनहार लाडली सम्मान से सम्मानित किया है। इस अवसर पर हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ की पूरी टीम उपस्थित रही। सृष्टी गुलाटी को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह ओर प्रशंशा पत्र दिया गया। आजाद ने बताया कि मात्र 6 वर्ष की आयु में इस नन्ही बेटी ने 650 से ज्यादा प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं जो इस उम्र की सभी बालिकाओं के लिए एक मिसाल ओर कीर्तिमान है। हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश आजाद ने कहा कि सृष्टि गुलाटी ने पंजाबी समाज का नाम रोशन किया है। आजाद ने बताया कि सृष्टी गुलाटी का नाम रिकॉर्ड 41 भारतीय रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ है। समाज सेवा में भी सृष्टी गुलाटी का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। मास्क वितरण, सेनेटरी पैड, स्टेशनरी किट वितरण, बेबी डाइपर वितरण में सृष्टी गुलाटी का नाम रिकॉर्ड भी दर्ज है। एक दिन यह बेटी पूरे विश्व मे फरीदाबाद के साथ-साथ भारत का नाम भी रोशन करेगी। हम सभी इस बिटिया की कामयाबी में सदा साथ है। समय-समय पर नन्ही बिटिया के द्वारा अपने संदेश के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया। सभी लोगो को रक्तदान के प्रति, पेड़-पौधे लगाने, पानी बचाने आदि अनेक प्रकार की वीडियो को यूट्यूब पर डाल कर जागरूक करने का सफल प्रयास किया। उनके इस सफल प्रयास की वजह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस बिटिया को सम्मानित किया।
पिता प्रवीन गुलाटी ने कहा कि बेटी की इस अभूतपूर्व कामयाबी से बेहद खुश और गर्वित महसूस कर रहे है। माता प्रिया गुलाटी का कहना है कि बेटी समाज के लिए अच्छा कार्य कर रही है यह बड़े ही हर्ष ओर गर्व की बात है। अब बस एक ही सपना है की बेटी को समाजसेवा के क्षेत्र में राष्ट्रीय पुरस्कार मिले यही कामना है। हम सभी सरकार से यह भी निवेदन करते है कि सृष्टी बेटी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर भी बनाया जाए ताकि ओर लोग भी इस प्रकार से नेक कार्य करे और प्रेरित हो। बेटी बचाओ की राष्ट्रीय सचिव नीतू लाम्बा ने बेटी बचाओ का स्मृति चिन्ह सृष्टी को देते हुए कहा कि तुम जैसी बिटिया पर शहर को गर्व है। तुम्हारी यह प्रतिभा तुमको ओर ज्यादा समाजसेवा के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी कालड़ा, बेटी बचाओ की राष्ट्रीय सचिव नीतू लाम्बा,प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल तनेजा, बड़खल प्रधान परमजीत कौर, सह सचिव रजत लाम्बा, हरीश आजाद, माता प्रिया गुलाटी ओर पिता प्रवीन गुलाटी उपस्थित रहे।
0 Comments