बिजली की समस्याओं को लेकर ब्रहम यादव के नेतृत्व में विभाग के उच्च अधिकारी से मिले कॉलोनीवासी
गुरुग्राम:- पिछले कई महीनों से बिजली की समस्या से हलकान सरस्वती एन्क्लेव वासियों का आक्रोश फूट पड़ा इसे लेकर कॉलोनी के लोगों द्वारा स्थानीय निगम पार्षद ब्रहम यादव से गुहार लगाई गई l इस बाबत निगम पार्षद ब्रहम यादव ने रविवार को कॉलोनी के लोगों के साथ बैठक की तथा कॉलोनी में आ रही बिजली समस्या के बारे में चर्चा की ब्रहम यादव ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना तथा बिजली विभाग के अधिकारीयों से इस बारे में बात की l
बैठक के दौरान ब्रहम यादव ने बताया की पिछले कुछ समय से बिजली विभाग का रवैया लोगों की शिकायतों व समस्याओं के प्रति उदासीन रहा है जोकि बिलकुल भी बर्दास्त नहीं है गर्मी के दिनों में अक्सर बिजली के कट लगना आम बात है लेकिन आठ से दस घंटे की बिजली कटौती से आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने लोगों को विश्वाश दिलाया की कॉलोनी में बिजली की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाया जायेगा बैठक के दौरान निगम पार्षद की अगुवाई में बिजली समस्या को लेकर बिजली विभाग के उच्च अधिकारीयों से मिलने का समय लिया इसी कड़ी में सोमवार को निगम पार्षद ब्रहम यादव के नेतृत्व में सरस्वती एन्क्लेव निवासियों ने बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता मनोज यादव से मुलाकात की तथा उन्हें समस्या से अवगत कराया
इस मोके पर अधिशाषी अभियंता ने पार्षद ब्रहम यादव को विश्वाश दिलाया की बिजली को लेकर कॉलोनी के लोगों की समस्याओं का तीस दिनों में सम्पूर्ण समाधान कर दिया जायेगा वंही कॉलोनी में बिजली के लटकते तारों की समस्या को दुरुस्त करके, टंकियों में उठती चिंगारी के समाधान के लिए भी ज्यादा लोड़ की टंकिया स्थापित की जाएँगी,
कॉलोनी में हो रही बिजली की समस्या पर तत्प्रता से संज्ञान लेने के लिए समस्त कॉलोनी वासियों ने पार्षद ब्रहम यादव की सराहना करते हुए कहा की सरस्वती एन्क्लेव में रहने वाले लोगों की किस्मत अच्छी है जो उन्हें ऐसा जनप्रतिनिधि मिला है जो दिन रात लोगों की सेवा में लगा रहता है l इस अवसर पर बाबूलाल यादव, परवीन चौहान,राजू प्रजापति, केहरि सिंह, भगवान सिंह यादव, रणबीर चौहान, सूरज भान, देवराज शर्मा, दुष्यंत योगी, सविता यादव, सुमन यादव, संतोष कुमारी, अनिल यादव, रतिराम यादव, बलबीर सिंह, जगदीश कुमार, लोकेश चौहान, संजू राजपूत, भवरपाल सिंह, जसवंत सिंह, चांदवीर सिंह, अतर सिंह, सतपाल यादव, गौतम मेथाइ, सहित काफी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित रहे l
0 Comments