शुक्रवार से पहले मुश्लिम धर्मगुरूओं को पठाया शान्ति पाठ
रिपोर्ट :- सचिन त्यागी
बागपत प्रशासन ने बुधवार को मुश्लिम धर्मगुरूओं के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर शान्ति का पाठ पढाया है। चेतावनी दी गयी कि अगर किसी ने कानून को अपने हाथ में लिया तो सख्त कारवाई होगी सरकार के नियमों का पालन करना होगा।
जिलाधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कलेक्ट्रेट सभागार में धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूर्व में जनपद में शांति व्यवस्था कायम रही है आगे भविष्य में भी इसी तरीके से रहनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा की सभी से अनुरोध है कि अपने बच्चों पर नियंत्रण रखें सोशल मीडिया का अनावश्यक उपयोग ना करें बच्चों पर नजर रखनी जरूरी है उन्होंने कहा अगर कोई आपत्तिजनक पोस्ट किसी भी धर्म मजहब से संबंधित वायरल करता है बिना पुष्टि करें तो ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके प्रति दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अपने आसपास का सभी माहौल अच्छा रखें और जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। चेतावनी दी है कि अगर किसी ने कानून अपने हाथ में लिया तो उसके साथ सख्त कदम उठाए जाएगें।
0 Comments