वार्ड का विकास मेरी पहली प्राथमिकता : ब्रहम यादव

 वार्ड का विकास मेरी पहली प्राथमिकता : ब्रहम यादव



--कादीपुर में बुस्टिंग स्टेशन के नवीनीकरण के कार्य का किया शुभारंभ 


--सरस्वती एन्क्लेव में सडक निर्माण के लिए कॉलोनीवासियों ने जताया आभार 


गुरुग्राम । वार्ड नं 13 से पार्षद ब्रहम यादव ने कादीपुर गांव में बूस्टर स्टेशन के नवीनिकरण के कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर निगम पार्षद ब्रह्म यादव ने कहा कि कादीपुर गांव में लगा बूस्टर स्टेशन काफी जर्जर हो गया था। भविष्य में लोगों को पानी की कोई समस्या न हो इसके लिए बूस्टर स्टेशन का नवीनीकरण किया गया है। ब्रह्म यादव ने कहा कि वार्ड का विकास मेरी प्राथमिकता है तथा इसके विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।


इस दौरान उपस्थित लोगों ने ब्रह्म यादव की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कोई जनप्रतिनिधि नहीं देखा जो दिन रात वार्ड और वार्डवासियों के सेवा में तत्पर रहता है।




--सड़क निर्माण के लिए जताया आभार  


सरस्वती एन्क्लेव ब्लॉक-ए के वाशिदों ने कॉलोनी में सड़क निर्माण के लिए निगम पार्षद ब्रह्म यादव का धन्यवाद किया। पिछले काफी समय से अटके सड़क निर्माण के कार्य को पूरा करवाने के लिए कॉलोनी के लोगों ने निगम पार्षद से गुहार लगाई थी, जिसके बाद ब्रह्म यादव ने निगम अधिकारियों से मिलकर सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवाया था। रविवार को कार्य सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होने के बाद कॉलोनीवासियों ने पार्षद ब्रह्म यादव को उनके सरस्वती एन्क्लेव स्थित कार्यालय में जाकर बधाई दी तथा आगामी निगम चुनाव के लिए जीत का आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर राजेश सरपंच, हेतराम यादव, रामनिवास डागर,अजित डागर,सरस्वती एन्क्लेव में सविता यादव, मीरा देवी, सुमन यादव, सतपाल,वेदपाल,सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments