--लोगों को राहत दिलाने के लिए निगम पार्षद ने खुद
संभाला मोर्चा
--निगम अधिकारियों को बुलाकर लगाई फटकार
गुरुग्राम। देर रात से रुक रुककर हो रही भारी बारिश ने निगम के दावों की कलई खोल दी। मानसून से पूर्व शहर के सभी ड्रेनेज की सफाई का दावा खोखला साबित हुआ। बारिश के कारण सेक्टर 10 में भारी जलभराव हो गया जिसके समाधान के लिए स्थानीय निगम पार्षद ब्रह्म यादव ने स्वयं मोर्चा संभालना पड़ा। सुबह 6 बजे ही ब्रह्म यादव ने भारी बारिश के बीच सेक्टर 10 की ड्रेन का निरीक्षण किया। ड्रेन की सफाई के दौरान उसमे भारी मात्रा में पॉलीथिन और दूसरा वेस्ट निकाला गया। इस दौरान निगम पार्षद ब्रह्म यादव ने निगम अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई।
ब्रह्म यादव ने कहा कि पिछले दो महीनों में मानसून की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ गुरुग्राम नगर निगम ने भी लगातार बैठक की है। हालांकि निगम ने उनके वार्ड में ड्रेनेज लाइन की साफ सफाई भी की थी लेकिन समय-समय पर उसका निरिक्षण करना भी नगर निगम की ही जिम्मेदारी बनती है। यही वजह है की पहली ही बरसात में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। निगम पार्षद के कहने पर निगम कर्मचारियों ने सेक्टर 10, भवानी एन्क्लेव, सरस्वती एन्क्लेव में भी जलभराव की स्थिति का जायजा लिया तथा जहां भी समस्या दिखी उसका निवारण किया इस अवसर पर सेक्टर 10 के आरडब्ल्यूए के प्रधान धर्मबीर दलाल सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पार्षद के प्रयास
सुबह से ही जलभराव का जायजा ले रहे निगम पार्षद ब्रह्म यादव को जब लोगों ने बारिश में भीगकर काम करते हुए देखा तो सभी ने उनकी जमकर सराहना की एवं उनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसे लोगों ने जमकर पसंद किया तथा दूसरे जनप्रतिनिधियों को भी इससे सीखने लेने का सुझाव दिया।
0 Comments