आईएएस बने सचिन शर्मा का गगन गोयल, आशा गोयल ने किया स्वागत
गुरुग्राम। आईएएस बने जहाजगढ़ के सचिन शर्मा का स्वागत करने गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल एवं आशा गोयल समेत अन्य कई नेता पहुंचे। सभी ने उनका स्वागत करके बधाई दी।स्वागत करने वालों में गगन गोयल, आशा गोयल के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता बिशम्बर, भाजपा कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, पूर्व इंस्पेक्टर सुनील दत्त, ओमदत्त शर्मा कालू प्रधान शामिल रहे। सब-इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस ब्रह्मप्रकाश, सचिन शर्मा की मां निर्मला देवी, स्वर्णपाल, ताऊ श्रीभगवान, चाचा मुकेश, अनिल शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहे। सचिन शर्मा व उनके परिवार को बधाई देते हुए गगन गोयल ने कहा कि ऐसे होनहार युवक की सफलता पर गुरुग्राम गौरवान्वित हुआ है।
सचिन शर्मा ने गुरुग्राम का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सचिन शर्मा जीवन में और भी अधिक ऊंचाईयां पर पहुंचे। अपने पद पर रहते हुए जनता की सेवा बेहतरी से करें, यही उनसे उम्मीद की जाती है। गगन गोयल ने आगे कहा कि सफलता चाहे किसी भी परिवार, समाज, धर्म के व्यक्ति की हो, सभी को उस सफलता की खुशी मनानी चाहिए। जब हम सभी एक-दूसरे के सुख और दुख में शामिल होंगे तो हम बेहतर समाज की रचना कर सकते हैं।
0 Comments