UPSC पास करने पर सचिन शर्मा को श्रीपाल शर्मा ने सम्मानित किया

गुरुग्राम। अजेयभारत । आज शहीद यादगार मंच की तरफ से गांव जहाजगढ़ में पूर्व इंस्पेक्टर सुनील दत्त जी के बेटे व सब इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश  जी व भाजपा नेता विशंभर शर्मा जी के भतीजे सचिन शर्मा का यूपीएससी (आई,ए,एस) मैं सिलेक्शन होने पर उनके घर पहुंच कर शुभकामनाएं दी और आशीर्वाद देते हुए और भी अच्छे भविष्य की कामना की परिवार के सभी सदस्यों ने व गांव के लोगों ने सभी का बहुत मान सम्मान किया और धन्यवाद किया खुद सचिन ने कहा आप लोगों के यहां आने से और आशीर्वाद देने से मैं बहुत खुश हूं और भाग्यशाली समझता हूं 



इसी कड़ी में शहीद यादगार मंच प्रदेश अध्यक्ष व कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष व राष्ट्रीय परशुराम परिषद गुरुग्राम जिला अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा साथ में सनटेक इंडिया लॉजिस्टिक के चेयरमैन पालम विहार से श्री के आर शर्मा जी सुमन लॉजिस्टिक के डायरेक्टर सेक्टर 4 से श्री रामफल शर्मा जी गुरुग्राम के जाने-माने प्रतिष्ठित व्यक्ति दीपमाला से सुभाष अग्रवाल जी पूर्व इंस्पेक्टर मुकेश कादयान जी रमेश जी नरेश कौशिक जी लोमेश जी व अन्य साथियों सहित महापुरुषों की फोटो स्मृति चिन्ह के रूप में देकर सचिन शर्मा को सम्मानित किया

Post a Comment

0 Comments