धर्मबीर दलाल तीसरी बार बने सेक्टर 10 आर.डब्लू.ए के प्रधान
गुरुग्राम:- सेक्टर 10 के आर.डब्लू.ए चुनाव में धर्मबीर दलाल तीसरी बार आर.डब्लू.ए के प्रधान निर्वाचित हुए इसके आलावा कर्ण भारद्वाज महासचिव, अनीता राठौर उपप्रधान, हर्ष वर्मा उपप्रधान, तेजराम जांगड़ा खजांची, रामावतार यादव संयुक्त सचिव, सुरेश शर्मा, रणबीर सिंह,सरिता देवी,राजबाला , सुभाष चंद्र कार्यकारणी सदस्य निर्वाचित हुए l प्रधान पद पर धर्मबीर ने आपने निकटतम प्रतिदंद्वी विनय यादव को आधे से भी ज्यादा अंतर से हराया इस चुनाव में जहां धर्मबीर दलाल को 315 मत मिले वंही विनय यादव को केवल 152 मतों से संतोष करना पड़ा आर.डब्लू.ए चुनाव में कुल 487 लोगों ने मतदान में भाग लिया था नवनिर्वाचित आर.डब्लू.ए प्रधान धर्मबीर दलाल ने जीत के बाद कहा की ये जीत सेक्टर की देवतुल्य जनता की जीत है उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा की मुझे इस बात की ख़ुशी है की सेक्टर के लोगों ने उनपर एक बार फिर अपना विश्वाश व्यक्त किया है धर्मबीर दलाल को स्थानीय निगम पार्षद ब्रहम यादव का बेहद करीबी माना जाता है चर्चा है की उनके तीसरी बार आर.डब्लू.ए प्रधान बनने में भी ब्रहम यादव की एहम भूमिका है इस बारे में धर्मबीर ने बताया की वो सेक्टर 10 में जो भी समस्याएं हैं उनके समाधान के लिए
पार्षद ब्रहम यादव के साथ मिलकर काम करेंगे निगम पार्षद ने हमेशा आर.डब्लू.ए का सहयोग किया है जब भी हम कोई समस्या लेकर पार्षद के पास गए हैं तो उन्होंने बिना देर किये उनका समाधान करवाया है l इससे पूर्व नवनिर्वाचित प्रधान एवं उनकी टीम वीर ने सेक्टर 10 स्थित मंदिर में माथा टेका व आशीर्वाद लिया इस दौरान उनका भव्य स्वागत भी किया गया l
धर्मबीर के रूप में हुई सेक्टर 10 के विकास की जीत : ब्रहम यादव
सेक्टर 10 के आर.डब्लू.ए चुनाव में प्रधान पद पर धर्मबीर दलाल की जीत को पार्षद ब्रहम यादव ने सेक्टर 10 के विकास की जीत बताया है उन्होंने आर.डब्लू.ए प्रधान रहते हुए सेक्टर की समस्याओं का बीड़ा उठाया है और दिन रात इसी दिशा में लगे रहते है उनकी जीत बिलकुल भी अप्रत्याशित नहीं है क्योंकि यह चुनाव सेक्टर के स्थानीय लोगों के बिच था इस लिए वो इससे दूर रहे लेकिन जो व्यक्ति समाजसेवा के लिए ततपर रहता है लोगों का आशीर्वाद उसी को मिलता है एक बार फिरसे हम मिलकर सेक्टर 10 का विकास करेंगे l
इस अवसर पर दलेर जून, बिजेंद्र कटारिया ,शम्मी अहलावत,जगबीर दलाल,दिनेश यादव, समीर रंगा, जयभगवान डागर, जोगिन्दर सिंधु,विनोद वशिष्ट,बाबूलाल, सत्यनारायण भारद्वाज,केहरसिंह यादव,बलवान गुलिया,कैप्टन ओमप्रकाश चौहान,सुबेसिंह यादव,बबिन्दर यादव,गिरीश कुमार,संजीव महलावत,रविंदर कोच,जोगिन्दर शर्मा,अनीता भारद्वाज,कृष्ण गंडास, अंजू यादव, बबिता शर्मा,
0 Comments