खुद के साथ लूट होने की मनघड़न्त कहानी का थाना सैक्टर-10ए, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया खुलासा


खुद के साथ लूट होने की मनघड़न्त कहानी का थाना सैक्टर-10ए, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया खुलासा।



सट्टे में रुपए हारने व जुआ खेलने के लिए रची थी अपने घर में लूट करने की योजना।


दिनांक 20.07.2022 को पुलिस थाना सैक्टर-10A, गुरुग्राम की पुलिस टीम को पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से एक सूचना मिली कि सैक्टर-10 के एक मकान में लूट की वारदात हुई है।


प्राप्त सूचना पर थाना सैक्टर-10A, गुरुग्राम की पुलिस टीम कुछ समय मे ही सूचना में बताए गए स्थान/घटनास्थल पर पहुँच गई, जहां पर कुशाग्र आहूजा नामक युवक ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव का काम करता है। दिनांक 20/7/02022 समय करीब 7.10 PM पर यह अपने किराए के मकान पर था कि एक व्यक्ति जिसने अपने आपको JIO कंपनी का वर्कर बतलाया व इसको JIO wifi का बॉक्स देखने के लिए कहा, तभी उसके अन्य 02 साथियों ने इसके साथ मारपीट की व चाकूओं से हमला करते हुए पिस्टल का डर दिखाकर घर में से नगदी व ज्वैलरी लूट के ले जाने के सम्बंध में दी। इस शिकायत पर धारा 394, 397 IPC के तहत अभियोग अंकित किया गया। 


इस अभियोग में पुलिस थाना सैक्टर-10A, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज ली गई, पुलिस प्रणाली का प्रयोग करते हुए घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण करने उपरांत उपरोक्त अभियोग में लूट होने की घटना पर संदेह हुआ तो पुलिस टीम द्वारा अभियोग में शिकायकर्ता से की गई पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसने खुद ने ही खुद को चोटें पहुँचाई थी और इसके द्वारा उपरोक्त अभियोग में दी गई शिकायत के तथ्य इसके द्वारा रचे गए थे।


अभियोग में शिकायतकर्ता से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि यह जुआ/सट्टे खेलने का आदि है और यह जुआ/सट्टे में रुपए हार चुका है। अब जुआ खेलने के लिए इसने उपरोक्त अभियोग में वारदात की मनघड़न्त कहानी बनाई और खुद के साथ लूट होने बात बनाकर नगदी व ज्वैलरी निकाल ली। यह पहले भी अपने ही घर से चोरी करने की वारदात को अंजाम दे चुका है। अभी यह अपने  चाचा के साथ रह रहा था और इसके द्वारा निकाली गई ज्वैलरी इसके चाचा के लड़के की पत्नी की है। 


उपरोक्त शिकायतकर्ता द्वारा उपरोक्त मामले में मकान से निकाली गई ज्वैलरी व नगदी शिकायतकर्ता के कब्जा से बरामद किया गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

Post a Comment

0 Comments