गवर्नर अनिल अरोड़ा की वैवाहिक वर्षगाँठ पर लायन दीपक कटारिया के साथ लायंस क्लब द्वारा 1100 पोधे लगाकर किया पौधरोपण



 गुरुग्राम 

माननीय लायन धर्मवीर तनेजा जी और लायन तेजपाल खिल्लान जी के सहयोग से गुरुग्राम की पावन धरती पर 1100 पौधे लगा कर पोधा रोपण किया गया। माननीय गवर्नर अनिल अरोड़ा की विवाह की वार्षिक वर्षगाँठ थी इस अवसर पर गुरूग्राम में एक भव्य आयोजन किया गया। जिसमे 1100 पोधे भी  लागए गए। लायंस क्लब गवर्नर अनिल अरोड़ा जी ने कहा कि जिस प्रकार हम सबने कोरोना महामारी में अपनों को ऑक्सीजन की कमी के लिये तड़पता देखा है हमे इसके लिये अधिक से अधिक ऑक्सीजन देने वाले पौधे लगाने चाहिए। गवर्नर अनिल अरोड़ा और उनकी टीम ने अपने हाथों से कई पौधे लागये और लोगो को इसका महत्व भी बताया। बंजारा मार्केट के लोगो ने भी पौधरोपण किया और इन पेड़ पौधों को पालने की जिम्मेदारी भी ली। 



बंजारा मार्केट से डॉक्टर राजेश, सतीश जी, राम विलास जी, कर्मवीर जी और बहुत सी नारी शक्तियों ने पेड़ पौधों को पानी देने एवम उनकी रक्षा करने की जिम्मेदारी ली। लायंस क्लब गवर्नर ने लायंस क्लब दिल्ली दर्पण की और लायंस क्लब गुड़गांव सिटी की बहुत तारीफ की और कहा कि लायन दीपक कटारिया और लायन धर्मवीर तनेजा जी द्वारा जो मुहिम चलाई जा रही है वो काबिले तारीफ है और में अपनी टीम की तरफ से इनको हार्दिक शुभकामनाएं भी देता हूं। 





लायंस क्लब के मेंबर लायन दीपक कटारिया , अमित वर्मा  और धर्मवीर तनेजा जी ने जागरूकता अभियान भी चलाया और लोगो को समझाया कि आप पानी और भोजन के बिना कुछ दिन जिंदा रह सकते हो मगर हवा के बिना कुछ मिनट भी नही जी सकते। शुद्ध हवा और वातावरण के लिये हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए और इनकी देखभाल भी करनी चाहिए। अंत मे लायन दीपक कटारिया ने उपस्थित सभी का आभार भी प्रकट किया और भेंट सवरूप एक पौधा भी दिया।




Post a Comment

0 Comments