14 लाख पौधे से बागपत की धरती का श्रंगार , नोडल अधिकारी ने संभाली कमान
बागपत जिले में 14 लाख पौधे लगाने का अभियान मंगलवार से आरंभ हो गया। प्रभारी मंत्री दानिश आजाद और नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।
बागपत में वन महोत्सव को गति देने के लिये प्रभारी मंत्री और नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी राजकमल यादव के साथ मिलकर पौधा रोपण किया है। वन महोत्सव वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत लव कुश मंदिर बालैनी में हिंडन नदी के तट पर पौधरोपण किया गया और सभी को पौधे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सीo आबकारी आयुक्त ,उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज वन महोत्सव वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत कमअपोजिट विद्यालय सिरसागढ़ विकास क्षेत्र बिनौली बागपत, लाल बहादुर इंटर कॉलेज रछाड व बरनावा बड़ौत मेरठ मार्ग पर, लगाए गए व पौधा रोपण का निरीक्षण किया भृमण के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी रास्ते में वार्ता की और पौधे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्कूली बच्चो से लेकर ग्राम पंचायतों, ग्रामीणों, किसान, समाजसेवी संस्थाओं, के साथ हर वर्ग ने बागपत की धरती को हरा भरा बनाने के लिये पौधरोपण किया है और तश्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल की । जिलाधिकारी ने सभी को संदेश देते हुए कहा की जीवन में जितनी, सांसे जरूरी हैं उतने ही पेड़ भी जरूरी हैं। जीवन बचाने के लिए पौधे और पानी बचाने का संकल्प हम सभी को करना चाहिये।
0 Comments