भाजपा का कार्यकारिणी प्रशिक्षिण शिविर 15 जुलाई से फरीदाबाद में, तीन दिन के मंथन से मजबूत होकर निकलेगी भाजपा

फरीदाबाद13 जुलाई,2022:भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 15 से 17 जुलाई तक फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल में किया जा रहा है। इस शिविर में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक, राजनीतिक व भाजपा विचारधारा के मूल मंत्र दिए जाएंगे। इसी मंत्र को लेकर कार्यकर्ता मिशन 2024 में जनता के बीच जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत कराएंगे। भाजपा जिला फरीदाबाद द्वारा मिलन वाटिका सेक्टर 11 में आयोजित प्रेसवार्ता में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह कहा । जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा फरीदाबाद के नेताओं ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमे हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा,विधायक सीमा त्रिखा,प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख डॉ.ओमप्रकाश अत्रे,प्रदेश महासम्पर्क विभाग के प्रदेश संयोजक संदीप जोशी,स्थानीय निकाय विभाग के प्रदेश सह संयोजक देवेन्द्र चौधरी,  जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल व आर एन सिंह,जिला मिडिया प्रमुख विनोद गुप्ता व नरेन्द्र जैन, दीपांशु अरोड़ा  उपस्थित रहे ।  कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग के प्रमुख हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रेसवार्ता में कहा कि इस प्रशिक्षण वर्ग में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन श्री बी०एल० संतोष,सह संगठन मंत्री श्री वी०सतीश व श्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत तथा भूपेंद्र यादव, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े समेत राज्य व केंद्र के मंत्री व पदाधिकारी प्रशिक्षण देंगे और शिविर में लगभग 350 पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे ।

 

प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख डॉ.ओमप्रकाश अत्रे ने कहा कि भाजपा में प्रशिक्षण एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है । संगठन में बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हमारे संगठन का अभिन्न अंग है । भाजपा मूल रूप से एक विचारधारा आधारित संगठन है । जनसंघ  के संस्थापक सदस्यों श्यामाप्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय ने जो एकात्म मानववाद और संस्कृतिक राष्ट्रवाद जैसी विचारधारा पार्टी को दी हैं, कार्यकर्त्ता उसे समझे और अमल में लायें ।  

 

भाजपा प्रदेश महासम्पर्क अभियान के प्रदेश संयोजक संदीप जोशी ने प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग की विस्तृत जानकारी प्रेस को साँझा करते हुए कहा कि प्रदेश प्रशिक्षण वर्ग 15 जुलाई से 17 जुलाई चलेगा । 15 जुलाई सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र  होगा और 17 जुलाई शाम 4 बजे आखिरी यानि समापन सत्र होगा । वर्ग में सम्मिलित होने वाले सभी 350 कार्यकर्ताओं का प्रवास भी फरीदाबाद में रहेगा  ।

संदीप जोशी ने कहा कि संगठन व्यक्ति निर्माण की बात करता है और व्यक्ति निर्माण भी इस तरह से कि  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समाज के काम आये और देश के काम  आयें । भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा  जो की  हिंदुत्व राष्ट्रवाद  का प्रतीक  है, कार्यकर्त्ता  उसे आगे बढ़ायें ।

Post a Comment

0 Comments