स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 लोगों का स्वास्थ्य जांचा

 



महम(न्यूज़)। सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति द्वारा बहलबा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस जाँच शिविर में चरखी दादरी एवं भिवानी से आई डॉक्टरों की टीम ने 150 गांववासियों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उन्हें निःशुल्क दवाई दी। जांच शिविर का शुभारंभ जाने माने गीतकार एवं गायक रामकेश जीवनपुरिया ने किया।



 गीतांजलि हस्पताल चरखी दादरी से डॉ दिनेश ग्रेवाल तथा सिविल हस्पताल भिवानी से डॉ निशांत खर्ब ने अपनी टीमों सहित गांववासियों के स्वास्थ्य की जांच की। इसी दिन महम के विधायक बलराज कुंडू बड़े भाई आजाद कुंडू तथा महम ब्लॉक के चेयरमैन समुंदर सिंह ने संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्षा डॉ सुलक्षणा ने शिविर में आई लड़कियों एवं महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी पैड भेंट किये।



 इस अवसर पर डॉ सुलक्षणा, डॉ नरेश सिहाग, राकेश अहलावत और विकास शर्मा ने सभी अतिथियों एवं डॉक्टर व उनकी टीम को स्मृति चिह्न भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर बहलबा गांव के सरपंच मास्टर सुरेश शर्मा, मनोज अहलावत, ईश्वर, फूलवती, महेश शर्मा, अनिल कुमार तथा गांव के अन्य मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments