17 आईटीआई में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आरंभ,
बागपत जिले में संचालित एक राजकीय एवं 16 निजी आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसके लिए डब्लू डब्लू डब्लू डॉट एससीवीटी डॉट इन पर पंजीकरण प्रारंभ हो गए है। जिसकी अंतिम दिनांक 31 जुलाई 2022 निर्धारित है प्रत्येक व्यवसाय में 20% सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित शुल्क रूपए 250 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए शुल्क रुपए 150 निर्धारित है। यदि किसी अभ्यर्थी के आवेदन में कोई त्रुटि हो जाती है तो वह 48 घंटे के अंदर त्रुटि को ठीक कर सकता है। नोडल प्रधानाचार्य नीरज कुमार ने बताया की जनपद की राजकीय आईटीआई में विभिन्न व्यवसाय जैसे फिटर इलेक्ट्रिशियन वेल्डर कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पेंटर जनरल फैशन डिजाइनिंग टेक्नोलॉजी बेसिक कॉस्मेटोलॉजी आदि व्यवसाय मैं एक वर्षीय एवं 2 वर्षीय कोर्स संचालित है जिसके लिए युवक एवं युवतियां अपनी रूचि के अनुसार कोर्स का चयन कर सकते है।
0 Comments