पिछले 2 साल से अनदेखी का शिकार हुआ सेक्टर 9 रोड

 


दो सालों से पूरी तरह से टूटा पड़ा सेक्टर 9 कालेज के सामने वाला रोड आज मलवे के लिए भी मोहताज हो गया है यहां से गुजरने वाला हर शख्स आज सरकार और प्रशासन को कोस रहा है स्थानीय पार्षद के बड़े बड़े दावों की पोल खोलता ये रोड पता नहीं कब किसी अवतार पुरुष के रहमोकरम से अपनी दसा सुधरने का इंतजार कर रहा है पिछले दो सालों से स्थानीय निवासी एवं समाजसेवी सत्य प्रताप शर्मा ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय पार्षद समेत विधायक तक को इस गंभीर समस्या से अवगत करवाते हुए इसे जल्द जल्द ठीक करवाने का अनुरोध किया पर सत्ता एवं कुर्सी के नशे में चूर ईन कामचोर लोगों ने इस रोड को उसके अपने हालत पर छोड़ दिया आलम यह है कि आज इस सड़क पर पैदल निकलना तो दूर दोपहिया एवं गाड़ियां भी ठीक से नहीं निकल सकती आगामी नगर निगम के चुनाव आने के समय स्थानीय पार्षद दावे तो बड़े बड़े कर रहे हैं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है इस सड़क से निकलने वाले हर शख्स का यही कहना है कि अब ये सड़क भी 2024 चुनावों के बाद ही बन सकेगी क्यू की नगर निगम पार्षद को इस सड़क के निर्माण कार्य से कोई रुचि एवं फायदा नजर नहीं आ रहा।



Post a Comment

0 Comments