गुरुग्राम:- शनिवार को कादीपुर गांव में किया गया निःशुल्क नेत्रजांच शिविर का आयोजन गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 13 से पार्षद ब्रहम यादव के कादीपुर कार्यालय पर निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का किया गया आयोजन यह शिविर "ख़ुशी फाउंडेशन चैरिटेबल सोसाइटी" के तत्वाधान में आयोजित किया गया पार्षद ब्रहम यादव ने बताया की इस प्रकार के शिविर समाज के लिए वरदान है जहा इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में किसी व्यक्ति के पास समय निकलना मुश्किल है वंही इस प्रकार की संस्थाएं जरुरतमंदों की मदद के लिए निःशुल्क सेवा में त्तपर हैं पार्षद ने बताया की शिविर में लगभग 200 से ज्यादा नागरिकों ने अपने नेत्रों की जाँच के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य की भी जाँच करवाई जिसमे महिलाएं, बच्चे एवं बुज़ुर्ग शामिल थे, शिविर में आवश्यकतानुसार नागरिकों को निःशुल्क चश्मे एवं दवाइयां भी वितरित की गई जाँच के दौरान जिस किसी नागरिक में दृष्टिदोष पाया गया उन्हें उसी हिसाब से निःशुल्क चश्मे, दवाइयां एवं आवश्यक सुझाव दिए गए पार्षद ने बताया की शिविर में छात्रों की संख्या ज्यादा रही विगत दो वर्ष कोरोना काल में छात्रों ने ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान मोबाइल, टेबलेट अथवा लेपटॉप का अधिक प्रयोग किया है जिससे छात्रों की आंखे भी प्रभावित हुई है इस शिविर में उन सभी छात्रों के नेत्र जाँच कर उनके अभिभावकों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए गए l
इस अवसर पर सेक्टर 10 से आर.डब्लू.ए प्रधान धर्मबीर दलाल, विकास नगर से आर.डब्लू.ए प्रधान हरिओम यादव, राजेश सरपंच, बच्चन सिंह, राजेंद्र प्रधान, प्रेम सिंह, बबिन्दर यादव, रमन डागर, प्रवीण यादव, मुकेश यादव, अमित यादव, भगवन सिंह यादव,नीता राठौर,सुमन देवी, अंजू शर्मा, परवीनलता कटारिया, सुनीता नेगी, रितु बिश्नोई, संगीता यादव, सहित वार्डवासी उपस्थित रहे l
0 Comments