मेयर मधु आजाद ने किया प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ गुरूग्राम अभियान-2022 का शुभारंभ

 


- नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न मार्केट क्षेत्रों व स्कूलों में अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति किया जाएगा जागरूक
- अभियान के तहत जागरूकता वाहन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर आधारित बुकलेट, वीडियो क्लिप, ऑडियो जिंगल, कठपुतली शो को मेयर द्वारा किया गया लांच
- सेक्टर-4 स्थित ब्लू बैल्स मॉडल स्कूल से की गई अभियान की शुरूआत


गुरूग्राम, 14 जुलाई। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने वीरवार को प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ गुरूग्राम अभियान-2022 का शुभारंभ किया गया। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न मार्केट क्षेत्रों व स्कूलों में अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के प्रति नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। मेयर ने अभियान के तहत जागरूकता वाहन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर आधारित बुकलेट, वीडियो क्लिप, जिंगल व कठपुतली शो को लांच किया।

गुरूग्राम के सेक्टर-4 स्थित ब्लू बैल्स मॉडल स्कूल में आयोजित शुभारंभ समारोह में बोलते हुए मेयर ने उपस्थित स्कूली बच्चों सहित गुरूग्राम के नागरिकों से आह्वान किया कि वे पॉलीथीन सहित सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का बहिष्कार करें तथा गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में अपना योगदान दें। मेयर ने कहा कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी 19 प्रकार की वस्तुओं के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री एवं उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया गया है तथा इनका उपयोग करना नियम के तहत दंडनीय अपराध है। अगर कोई व्यक्ति प्रतिबंधित वस्तुओं का उपयोग करता है, तो उस पर भारी जुर्माना लगाने के साथ ही कारावास की सजा भी हो सकती है।

मेयर ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में आह्वान किया कि सभी लोग अपने जन्मदिन व शादी की सालगिरह के मौके पर एक पेड़ अवश्य लगाएं तथा उसका पालन-पोषण करें। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही एक ऐसी मोबाइल एप लांच करने जा रहे हैं, जिसमें आप पौधा लगाते समय और उसके एक साल बाद की फोटो अपलोड करेंगे। जो भी अपने द्वारा लगाए गए पौधे की बेहतर देखभाल करेगा उसे सम्मानित भी किया जाएगा।

नगर निगम गुरूग्राम की पर्यावरण एवं स्थिरता विंग के नोडल अधिकारी सुभाष यादव ने कहा कि पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक है। यह वर्षों तक खत्म नहीं होता तथा पर्यावरण को प्रदूषित करने एवं गंदगी फैलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी की यह नैत्तिक जिम्मेदारी है कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथीन का उपयोग तुरंत प्रभाव से बन्द कर दें तथा दूसरों को भी इस बारे में प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी 19 प्रकार की वस्तुओं का उपयोग करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है। उन्होंने इस मानसून में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान भी किया तथा बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा इस बार बड़े स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा। कार्यक्रम में सभी बच्चों को पौधे एवं कपड़े के थैलों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, निगम पार्षद सीमा पाहुजा, प्रोग्राम कोर्डिनेटर कुलदीप हिन्दुस्तानी, ब्लू बैल्स मॉडल स्कूल की निदेशिका डा. सरोज सुमन गुलाटी, वाईस चेयरमैन आशीष गुलाटी, प्रिंसीपल अलका सिंह सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments