सेक्टर 3 व 5 रोड पर स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से आए दिन होते हैं ऐक्सिडेंट


सेक्टर 3 व सेक्टर 5 रोड के बीच पर स्पीड ब्रेकर ना होने की वजह से आए दिन होते हैं ऐक्सिडेंट बहुत तेज वाहन गुजरते इस रोड से। 



सेक्टर 3  व सेक्टर 5  रोड के बीच पर आए दिन स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से आए दिन होते हैं ऐक्सिडेंट। दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6 ने बताया कि ये रोड जी॰एम॰डी॰ए॰ के आधीन बन रहा है जिसका की कार्य पिछले 6 महीने से चल रहा है। 



रतिराम देसवाल एक्स डायरेक्टर सी॰डबल्यू॰सी॰ भारत सरकार जो कि सेक्टर 3 मैं रहते हैं उन्होंने बताया की पहले इस रोड पर स्पीड ब्रेकर बनाए हुए थे सेक्टर 3  व 5 निवासी एक दूसरे सेक्टर मैं मार्केट से घरेलू सामान व सुबह शाम पार्क मैं घूमने के लिए पैदल रोड पार करते हैं इसमें ज्यादातर सँख्या वरिष्ठ नागरिकों की है जोकी तेज चल कर रोड नही पार कर सकते और अब रोड पर ब्रेकर न होने की वजह से इस डर भय की वजह से वो रोड पार नहीं कर सकते और अब वरिष्ठ नागरिक पार्क मैं भी नही जाते। अश्वनी शर्मा सेक्टर 3 ने कहा की आए दिन रोड पार करते समय एक्सीडेंट होते रहते हैं। उक्त जानकारी जी॰एम॰डी॰ए॰ के अधिकारियों को भी दी लेकिन उन्होंने कहा की हम ये कार्य पूरा होने के बाद ही स्पीड ब्रेकर बनाएँगे अब ये कार्य पिछले 6 महीने से चल रहा है सेक्टर 3 व 5 के निवासी रोड पार करते समय बहुत डरे रहते हैं क्योंकि स्पीड ब्रेकर न होने की वजह से यहाँ से जो वाहन गुज़रते हैं उन की स्पीड बहुत ज्यादा होती है।


Post a Comment

0 Comments